सड़क पर भरा पानी, लोगों के लिए बना मुसीबत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दो दिन की बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गया ग्राम पंचायत अशरफ पुर बरवा
संवाददाता अंबेडकरनगर। ग्राम पंचायत अशरफपुर बरवां के निवासी पानी के निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क में भरे गंदे पानी और कीचड़ के बीच से आवागमन करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण की मांग वार्डवासी लंबे समय से करते आ रहे हैं। इसके बाद भी अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी निकासी नहीं होने के कारण आज भी सड़क में तालाब जैसा पानी भरा रहता है। वार्डवासियों ने इस समस्या से स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया है। सबसे ज्यादा दिक्कत वर्षा के दिनों में होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी भरने से पैदल वार्डवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्षा के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बढ़ जाती हैं। लगातार पानी भरने से सड़क खराब हो रही है। बताया गया कि दिन रात लोगों का आना, जाना लगा रहता है। सबसे अधिक परेशानी रात में होती है। लोग अंधेरे में गुजरते समय पानी में गिर जाते हैं। वार्ड के लोगों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के दौरान पैदल राहगीरों के ऊपर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं और वाद विवाद की स्थिति बन जाती है। कई बार तो मारपीट तक की नौबत आ जाती हैं। बच्चे तो अकसर गिरते रहते हैं। बावजूद इसके निराकरण के लिए कोई पहल नहीं की गई है। दो दिन से हो रही बारिश के कारण सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है जिस कारण ग्रामीणों का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशाशन द्वारा बार बार उपेक्षित होने के बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि बार बार लेखपाल को फोन किया जा रहा है परंतु लेखपाल द्वारा फोन नही उठाया जा रहा है। मनोज सोनी ने बताया कि समस्या को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है अगर जल्द ही समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो पूरे गांव के लोग विकास खंड कटहरी पर धरना देने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में मोहम्मद तौशीफ, मोहम्मद सागिर,जुम्मन, मेराज रवि सिंह, शंकर यादव आदि ग्रामीण शामिल हुए।