अंबेडकरनगर से जुड़ा हैं अमेठी हत्या कांड, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
शिक्षक पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में एसओजी टीम ने किराए में रह रहें युवक को उठाया
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर। जनपद अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुई सुनील कुमार व उसकी पत्नी पूनम भारती बेटी सृष्टि व लाडो की की गई गोली मारकर निर्मम हत्या के मामले में टाण्डा नगर के चौक इलाके में एक किराए के मकान में रहने वाले शुभम कुमार को जनपद अमेठी की एस ओ जी टीम व टाण्डा कोतवाली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया ।
हत्या के मामले का मुख्य आरोपी चंदन शुभम के बड़े पिता का पुत्र है घटना के दो दिन पहले चंदन मोटरसाइकिल से शुभम से मिलने टाण्डा आया था और जिस मोटरसाइकिल से आया था उसी से वापस लौट गया चंदन की काल डिटेल में शुभम का मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ था शुभम के मोबाइल न0 का लोकेशन मिलने के बाद आज शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे उसका लोकेशन ट्रेस करती हुई अमेठी की
एस ओ जी टीम व कोतवाल टाण्डा दीपक सिंह रघुवंशी ने चौक इलाके में स्थित शुभम के आवास पर पहुंचे और शुभम सोनी को दबोच लिया।
बताते चलें कि हत्याकांड के आरोपी चंदन के पूर्वज टाण्डा के मोहल्ला काजीपुरा में रहते थे उनके पिता मयाराम उर्फ मल्हु अपना घर जमीन बेच कर रायबरेली जाकर बस गए थे।चन्दन के चचेरा भाई शुभम कुमार पुत्र दयाराम उर्फ कल्लू जो टाण्डा में मोहल्ला हयातगंज चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर टाण्डा में जेवरात बनाने का काम करता था।टाण्डा चौक क्षेत्र में आज भारी पुलिस फोर्स के पहुंचने से हड़कम्प मच गया था।