समाधान दिवस:- आये थे तमाम गुबार लेकर, लेकिन लौटे मन मसोस कर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समाधान दिवस:-आये थे तमाम गुबार लेकर, लेकिन लौटे मन मसोस कर

पुलिस अधीक्षक के न आने से बेरंग लौटे फरियादी

संवाददाता आलापुर अंबेडकरनगर।सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आलापुर तहसील क्षेत्र एवं जनपद के आखिरी छोर के विभिन्न गांवों से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाने आये फरियादियों के हाथ एक बार फिर मायूसी हाथ लगी।

जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से कुल 107 फरियादियों ने सुनाई अपनी व्यथा लेकिन महज 6 फरियादी ही ऐसे रहे जिनकी समस्याओं का मौके पर प्रशासन के दावों के अनुरूप हो पाया निस्तारण, शेष 101 फरियादियों को आश्वासनों की घुट्टी पी कर वापस होना पड़ा ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आज कई जनपद एवं ब्लाक तथा तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी नदारद रहे। कई फरियादी पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देने आए लेकिन पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ नहीं आए।

जनपद मुख्यालय पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र की बैठक होने के कारण अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव एवं आलापुर के क्षेत्राधिकारी तथा सर्किल के सभी थानाध्यक्ष सम्पूर्ण समाधान दिवस बीच में ही छोड़कर जनपद मुख्यालय चले गये ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अधिकांश वही फरियादी नजर आये जिन्होंने पहले भी कई सम्पूर्ण समाधान दिवसों थाना दिवसों एवं अधिकारियों को विभिन्न कार्य दिवसों में दिये थे प्रार्थना पत्र जिनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ था

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सैकड़ों फरियादियों की लम्बी लम्बी कतारें लगने की मुख्य वजह शिकायतों का पारदर्शी तरीके से गुणवत्ता परक निस्तारण नहीं हो पाना है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं अन्य कार्य दिवसों में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निश्चित समयावधि के भीतर मातहतों को शिकायतों का निस्तारण करने के लिए तो कर दिया जाता है निर्देशित लेकिन शिकायतों का गुणवत्ता परक नहीं हो पाता निस्तारण जिसके कारण एक ही मामले को लेकर बार बार प्रार्थना पत्र देने को फरियादी विवश होते हैं विडंबना है कि गुणवत्ता परक निस्तारण नहीं करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी व जबाब देही तय कर नहीं की जाती कोई विभागीय दण्डात्मक कार्रवाई अक्सर जिसकी शिकायत उसी को जांच का दायित्व सौंप दिया जाता है।

उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह तहसील धर्मेंद्र यादव खण्ड विकास अधिकारी रामनगर हौसला प्रसाद नायब तहसीलदार राजकपूर सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश वर्मा पूर्ति निरीक्षक डॉक्टर अमरदेव भास्कर एआरओ सुरेश सिंह सीएचसी रामनगर के अधीक्षक डॉक्टर आशीष राय जहांगीरगंज अधीक्षक डॉक्टर उदयचंद यादव राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर की प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय के अलावा विद्युत वितरण खण्ड आलापुर के अधिशासी अभियंता एसडीओ एवं रामनगर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता तथा जहांगीरगंज एवं राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रभारी निरीक्षक आलापुर राकेश कुमार सिमौलिया लहटोरवा पुलिस चौकी प्रभारी विनय सिंह जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर हंसवर बसखारी और कटका थाने के उपनिरीक्षक थानाध्यक्षों की जगह उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है