संस्कृति बनी एक दिन की बीजपुर थाना प्रभारी ,
जनता की समस्याएं सुन कराया समाधान ।
बीजपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा को गुरुवार एक दिन का बीजपुर थाने मे प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
इस दौरान एसएचओ की कुर्सी पे बैठ कर फरियादियों की गंभीरता से समस्याएं सुनी और संबंधित आराक्षी को तत्काल मौके पे भेज कर समस्या का समाधान कराया।
कुमारी संस्कृति के कुर्सी के बगल मे बैठ प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शासन के मंशानुसार महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत बालिकाओं को सांकेतिक रूप से एक जिम्मेदार कुर्सी पे बैठा कर उनके अंदर से छिपी प्रतिभा और जीझक को बाहर करना है । इसका प्रभाव समाज की अन्य बालिकाओं पे सकारात्मक पड़ेगा।
संस्कृति ने बताया कि वह अपने विद्यालय में विज्ञान की प्रतिभावान छात्रा है ।
इंटर के बाद नीट परीक्षा की तैयारी करेगी और भविष्य में डॉक्टर बन कर समाज सेवा करना चाहती है ।
अंत में विद्यालय की सैकड़ों बालिकाओं को थाना परिसर में कार्यालय, एसएचओ ऑफिस, मेस, बैरेक, पुरूष ऐवम महिला बंदीगृह का भ्रमण कराया गया और सभी के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई।