अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य शिखर के निर्माण में पत्थरों की पहली परत (First Layer) का काम पूरा हो गया है. नागर शैली में बनने वाले मंदिर में शिखर निर्माण भी उसी शैली (Pyramid के आकार का) का होगा जिसे सोमपुरा आर्किटेक्ट्स (Sompura Architects) ने डिजाइन किया है.
मंदिर के मुख्य शिखर के निर्माण में पत्थरों की पहली परत (First Layer) का काम पूरा हो गया है. इसे सोमपुरा आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है. बता दें कि शिखर निर्माण का काम 3 अक्टूबर को शुरू हुआ था.
श्री राम ट्रस्ट ने मुख्य शिखर के निर्माण में पत्थरों की पहली परत का काम पूरा होने पर तस्वीरें जारी की हैं.
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें – 87557 77000