जहांँगीरगंज कस्बे के प्राचीन शिव-दुर्गा मंदिर की अपनी एक अलग महत्ता
भगवान शिव एवं माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की मंदिर में रोजाना लगती हैं भीड़
रोहित पाठक,ढोलबजवा बाजार अम्बेडकरनगर यूं पी।करीब चार दशक पूर्व कस्बा जहाँगीरगंज में स्थापित किए गए शिव-दुर्गा मंदिर की अपनी एक अलग महत्ता है।भगवान शिव एवं माँ दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमाओं के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की उक्त मंदिर में रोजाना भीड़ लगी रहती है।कस्बे में यूनियन बैंक की शाखा के ठीक सामने स्थित मंदिर की चली आ रही पुरानी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक त्योहारों के विशेष मौकों पर होने वाले भजन कीर्तन और वृहद धार्मिक आयोजनों में स्थानीय नागरिक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और अपना हर तरह से सहयोग देते हैं।क्षेत्र के सम्मानित व्यवसायी कृष्णा उर्फ भोला जायसवाल,विकास जायसवाल, हनुमान जायसवाल,अंकुर जायसवाल,श्याम सुंदर सोनकर, संगम सोनकर,राजन अग्रहरि, दीपक मौर्य चंदन मौर्य,कमलेश अग्रहरि बुद्वेशमणि पांडेय की अगुवाई में उक्त मंदिर की देख-रेख से लेकर समय-समय पर प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ रंग रोगन एवं साफ-सफाई की सारी व्यवस्थाएं संभाली जाती हैं।हमेशा के लिए मंदिर में पुजारी की नियुक्ति की गयी है।नवरात्र के पवित्र मौके पर मिट्टी की अलग से प्राण प्रतिष्ठित मांँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर तरह-तरह की आधुनिक सजावट के जरिए मंदिर को भव्यता प्रदान किया जाता है।भावुक आस्था श्रद्धालुओं को बरबस मंदिर की ओर खींच लेती है।जिससे नवरात्र में मंदिर पर भारी भीड़ रहती है।