मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री का आदेश व निर्देश अंबेडकरनगर एआरटीओ के लिए मायने नहीं रखता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भगवान करें परिवहन विभाग अंबेडकरनगर हमेशा फलता फुलता रहे और डग्गामार बसों के द्वारा दिया जा रहा लक्ष्मी कृपा से इनका घर हमेशा भरता रहे

पुलिस पिंक बूथ के सामने धड़ल्ले से फुटकर सवारी भरती हुई डग्गामार बस

अंबेडकरनगर एआरटीओ कहते हैं कि जब मैं चेकिंग पर जाता हूं तो हमे कोई बस अवैध चलते हुए नहीं मिलती

एआरटीओ साहब आखिर तस्वीर में बस ही है या कुछ और

सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक हर 10, 15, 20 ,30 मिनट में आपको बसें चलती हुई मिलेगी यहां तक आपके एआरटीओ गेट के सामने से भी गुजरती है कौन से दृष्टि से आप देख रहे हैं

लगभग 100 बसे डेली अंबेडकरनगर से लखनऊ के लिए सिर्फ फर्राटा भरती हैं इन बसों का लंबी डील है परिवहन विभाग से तभी तो धड़ल्ले से चल रही है

जब महीना फिक्स है तो महीने भर टेंशन क्यों खुलेआम चैलेंज कर रहे हैं शासन प्रशासन को बिना किसी मिली भगत के

भारी भरकम रकम का प्रतिदिन चूना लगा रहे राजस्व विभाग का

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और परिवहन मंत्री ने सख्त निर्देश दिया है ऐसे अवैध बसों पर कार्यवाही करने के लिए परंतु परिवहन विभाग के अधिकारियों को कोई डर नहीं है इनके लिए किसी का आदेश मायने नहीं रखता

कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जाता है

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है