जलालपुर अम्बेडकरनगर में पानी में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है
लेखपाल की रिपोर्ट को उच्चाधिकारी लिए होते संज्ञान तो बच सकती थी दीपक मिश्रा की जान
भू माफियाओं ने बना दिया है तालाब को मौत का कुआं जिला प्रशासन क्यों नहीं लिया संज्ञान
08-04-2022 को कांदीपुर के लेखपाल के रिपोर्ट में तालाब से मिट्टी निकालने की बात कही है
लेखपाल के द्वारा दिए गए रिपोर्ट में लिखा गया है कि लेखपाल ने खनन माफिया को मिट्टी निकालने से रोका था
जिस समय लेखपाल ने रोका था उसी समय उचित कार्रवाई शाशन प्रशासन से करवाया होता लेखपाल ने तो मौत ना होती, मानक से अधिक गहरे गड्ढे को शाशन प्रशासन के द्वारा क्यों नहीं भरवाया गया
सुरेश मिश्रा कांदीपुर के द्वारा जेसीबी से निकाला जा रहा था बिना अनुमति के मिट्टी
मानक से काफी ज्यादा गहरा कर दिया है मिट्टी निकालकर तालाब को अगल-बगल के लोग रहते हैं दहशत में एक बार पर फिसला तो मौत निश्चित है
कांदीपुर ग्राम सभा अंतर्गत दो तालाब है जिसमें अबतक दो मौतें हो चुकी है
शासन प्रशासन अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ अगर कार्रवाई किया होता तो किसी की जान ना जाती
परंतु मौत का तमाशा देखना भी शासन प्रशासन की आदत बन गई है
घटना घटने के बावजूद अभी भी शासन प्रशासन के द्वारा तालाब को सही नहीं कराया जा रहा है
क्या और मौत होने का इंतजार कर रहा है शासन प्रशासन
अंबेडकरनगर के सभी उच्चाधिकारी कृपया पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़े और बताएं कि अब तक उन्होंने इस पत्र पर कितना संज्ञान लिया है और क्या कार्रवाई किया है