बैनामा शुदा भूमि पर निर्माण कर रहे युवक पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संदीप जायसवाल

टांडा अम्बेडकर नगर बैनामा शुदा भूमि पर निर्माण कर रहे युवक को गाली गलौज देने व मारने पीटने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

मामला कोतवाली टांडा क्षेत्र के मोहल्ला मीरापुर (हयातगंज) का है। मोहल्ले के निवासी दिलीप कुमार पुत्र मोतीलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैं अपने बैनामा शुदा जमीन पर निशान देही हेतु बाउंड्री वाल का निर्माण कर रहा था

कि विपक्षी ज्ञानचंद मोर्य पुत्र मुरलीधर, पुष्पा पत्नी ज्ञानचंद अपने पुत्रगण व पुत्रिया हर्ष,अंश,संध्या व जूही को नाजायज गोल बनाकर आ पहुंचे और निर्माण कार्य को रोकते हुए विपक्षीगण मारने पीटने लगे, विपक्षी के पुत्र हर्ष ने ईटा फेककर मारा है विपक्षीगण द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की बात भी कही गई है।

वादी ने यह भी बताया कि विपक्षीगण के जमीन के बगल मेरी जमीन है जिसकी पैमाइश राजस्व एवं नगर पालिका टीम द्वारा करके दोनों जमीनों को अलग-अलग कर दिया है

विपक्षीगण अपने जमीन पर निर्माण कार्य कर चुके हैं और अब नाजायज रूप से हमारे निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं।

इस संबंध में टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव को सौंपी गई है विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है