दबंगों ने प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य रोका, सरकारी जमीन का चिन्हीकरण नही होने से पी एम श्री योजना के तहत बनने वाले कक्ष का निर्माण लटक गया है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ओंकार शर्मा

जलालपुर अंबेडकरनगर।राजस्वकर्मियों की लापरवाही सरकारी योजनाओं पर भारी है।

सरकारी जमीन का चिन्हीकरण नही होने से पी एम श्री योजना के तहत बनने वाले कक्ष का निर्माण लटक गया है।

बीते कई माह से कमरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सीमेंट, गिट्टी, सरिया बालू समेत अन्य मैटीरियल खराब हो रहा है।

सीमेंट जहां जमने वही सरिया में जंक लगने से खराब हो रहा है। जमीन की पैमाइस नही होने से जहां राजस्व विभाग की विफलता दिख रही है वही सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पीएम श्री योजना परवान नहीं चढ़ रही हैं।

प्रकरण जलालपुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय सोनगाव का है। प्राप्त पत्र के अनुसार सोनगाव प्राथमिक विद्यालय में पीएम श्री योजना के तहत एक कक्ष का निर्माण किया जाना है।

जब नीव की खुदाई शुरू की गई तो गांव के ही राम सिंह आदि कार्य को बल पूर्वक रुकवा दिया।

प्रभारी प्रधानाध्यापिका नसरीन फातिमा ने बीते 28 अगस्त को उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर विवाद हल कराने की मांग की ।

दो सप्ताह बीत गए किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई।

उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल ने राजस्व टीम को भेज मामला हल कराने की बात कही।

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है