फर्जी अंक पत्र एवं डिग्री के आधार पर सहायक अध्यापिका द्वारा नौकरी हथियाने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता टांडा अम्बेडकर नगर।

संदीप जायसवाल

सूचना का अधिकार के माध्यम से फर्जी अंक पत्र एवं डिग्री के आधार पर सहायक अध्यापिका द्वारा नौकरी हथियाने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। मामला शिक्षा क्षेत्र टांडा के प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर से जुड़ा हुआ है, जहां पर तैनात सहायक अध्यापिका श्रीमती मिथिलेश कुमारी की नियुक्ति वर्ष 2010 में बी0 एड0 की मेरिट के आधार पर किया गया था। तब से मिथिलेश कुमारी इसी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रही है।

अब एक महिला प्रतिमा पत्नी दिलीप कुमार निवासी नेहरू नगर टांडा ने मिथिलेश कुमारी की फर्जी नियुक्ति अंक पत्र एवं डिग्री के आधार पर नौकरी किए जाने की शिकायत करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिलाधिकारी, आयुक्त एवं प्रमुख सचिव शिक्षा तक करते हुए उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करने एवं वेतन की रिकवरी किए जाने की मांग की है। बी0एड0 की फर्जी अंक पत्र के सम्बन्ध में शिकायत करते हुए प्रतिमा का कहना है कि विभाग के किसी कर्मचारी के माध्यम से उन्हें मिथिलेश कुमारी का बी0एड0का अंक पत्र मिल गया,जोकि मुरली मनोहर टांडा पी0जी0 कालेज बलिया द्वारा जारी वर्ष 2006 का है, जिसमें मिथिलेश कुमारी एवं क्रमांक 133039 लिखा हुआ है। इसी अंक पत्र के आधार पर प्रतिमा ने जब उक्त पीजी कॉलेज से सूचना का अधिकार अधिनियम अंतर्गत उपरोक्त रोल नंबर के संबंध में सूचना मांगी तो कॉलेज की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूचना कापी हैरान कर देने वाली मिली। जिस क्रमांक 133039 पर जारी अंक पत्र के आधार पर मिथिलेश कुमारी की नियुक्ति हुई है दरअसल उसे क्रमांक पर वर्ष 2006 में परीक्षा परिणाम की सूची में क्रमांक 29 पर राजेश्वर कुशवाहा रोल नंबर 133039 अनुपस्थिति दर्ज है।सूचना मिलने के बाद प्रतिमा ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी और कई अन्य उच्चाधिकारियों को कई बार कर चुकी है,लेकिन प्रतिमा का आरोप है कि इस मामले को खंड शिक्षा अधिकारी मनीषा ओझा का सहायक अध्यापिका मिथिलेश कुमारी सांठ-गांठ हो चुकी है जिसके आधार पर उनके द्वारा इस फर्जी वाड़े को लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है