संवाददाता ओंकार शर्मा
मालीपुर।अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए तोड़ी गई बाउंड्रीवॉल पर गेट का निर्माण विकास विभाग नही किया।
जलालपुर ब्लॉक को सुर्खियों में रहने की आदत बन गई है चारों तरफ व्यवस्था ध्वस्त है
लोहे का गेट विद्यालय परिसर में जहां जंग लग रहा है वही विद्यालय की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी अधिकारी नहीं लेते संज्ञान सच्चाई को दबाने का करते हैं प्रयास
यह हाल है जलालपुर ब्लॉक के हुसैनपुर बिपहन स्थित प्राथमिक विद्यालय का। बीते कुछ माह पहले लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ है।
चुनाव में हुसैनपुर बिपहन प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ तक मतदाताओं को पहुंचने के लिए कोई स्थाई रास्ता नहीं था।
चुनाव आयोग के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय के पीछे से ब्लॉक अधिकारियों को नया रास्ता निर्माण करने का आदेश दिया गया।
ब्लॉक अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की मद से रास्ता पर मिट्टी पटाई कर उस पर खड़ंजा लगा दिया और विद्यालय के अंदर कमरों में बने बूथ तक पहुंचने के लिए बाउंड्री वॉल तोड दिया गया।
यहां गेट लगाने के लिए लाखो रुपए का लोहे का गेट भी खरीद लिया गया और उसे परिसर में रख तमाशा देखा जा रहा है गेट को जंग लगकर कर सड़ने का इंतजार किया जा रहा है
लोकसभा चुनाव समाप्त हुए कई महीने होने को है किंतु गेट लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
गेट नही लगने से जहां अराजकतत्व विद्यालय में बैठकर पीते हैं शराब जिस कारण विद्यालय की सुरक्षा राम भरोसे है
दूसरी तरफ तस्वीर में साफ़ दिखाई दे रहा है कि स्कूल में गंदगी की भी भरमार है जो स्वच्छता मिशन की धज्जियाँ उड़ा रहा है
जहां एक तरफ सरकार सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ वातावरण देने का प्रयास कर रही है वही जिम्मेदार लोग दूसरी तरफ गंदगी की भरमार लगाए हुए हैं
यह बोले खंड विकास अधिकारी ( BDO )
इस मामले में खंड विकास अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित सचिव को सख्त निर्देश देते हुए जल्द से जल्द गेट लगवाने का आदेश दिया गया है
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000