अंबेडकरनगर। ग्राम पंचायतों में फागिंग चुना ब्लिचिंग का कार्य कराए बगैर हजारों रुपए का भुगतान कर दिया गया।
यह हाल तब है जब भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा कर रही है।
ओंकार शर्मा
राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट
विदित हो कि वर्तमान समय में संचारी रोग अभियान का कार्यक्रम चल रहा है।
जिलाधिकारी समेत अन्य तहसील के अधिकारी रैली को झंडी दिखाकर संचारी रोगों के प्रति आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं।इसी के आड़ में ग्राम पंचायतों में लुट मच गई है।
प्रधान और सचिव उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर गांव से मच्छर मारने के लिए जहां फॉगिंग वही चुना ब्लिचिंग खरीदारी कर अपनी चहेती संस्थाओं को फर्जी भुगतान कर मलाई काट रहे हैं।
यह हम नहीं अपितु ऑनलाइन भुगतान से पता चल रहा है। जलालपुर ग्राम पंचायत के कबूलपुर में फागिंग के नाम पर अंकित ट्रेडर्स को 19500 रुपए तथा चुना ब्लिचिंग के नाम पर 8150 रुपए,
आजनपारा में ए के इंटरप्राइजेज के नाम पहली बार 19250 और दूसरी बार 15890 चुना ब्लिचिंग और फागिंग के नाम पर फर्जी भुगतान कर दिया गया।
इसी कड़ी में बड़ेपुर ग्राम पंचायत में 18950 रुपए, उसरहा में 9800, अस्ताबाद में पहली बार 19650 और दूसरी बार 19875, अवधना में पहली बार 9500 और दूसरी बार 14400 तथा बैरागल ग्राम पंचायत में फागिंग के नाम पर 19500 और चुना ब्लिचिंग के नाम पर 10200 रुपए का भुगतान किया गया।
उक्त सभी ग्राम पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों से उक्त फागिंग चुना ब्लिचिंग छिड़काव की जानकारी ली गई।
ग्रामीणों ने बगैर नाम प्रकाशित की शर्त पर बताया कि न तो चुना कभी न तो कभी फागिंग की है और न ब्लीचिंग आदि का प्रयोग किया गया है। भुगतान फर्जी लिए गया है।
उक्त ग्राम पंचायत केवल बानगी है। फागिंग चुना ब्लिचिंग आदि का छिड़काव लगभग ग्राम पंचायतों द्वारा किया गया है।
यह बोले एडीओ पंचायत
वही इस संबंध में बृजेश तिवारी जी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से फागिंग चुना ब्लिचिंग छिड़काव की जानकारी ली जाएगी। यदि गलत मिला तो कार्यवाही की जाएगी।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000