14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद अयोध्या पहुंचने पर राज्याभिषेक कर रामलीला का समापन किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गोविंद साहब अंबेडकर नगर//राजा रामचंद्र के राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन// जलालपुर तहसील क्षेत्र के पिडोंरिया में चल रही रामलीला मंचन में

पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद अयोध्या पहुंचने पर राज्याभिषेक कर रामलीला का समापन किया गया। राज्याभिषेक के साथ ही लंका दहन की लीला का भी मंचन किया गया।आयोजकों ने सभी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए लीला का मंचन किया। आदर्श रामलीला समिति ने सम्मानित व्यक्तियों एवं प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

लंका दहन,रावण वध की लीला के बाद भगवान रामचंद्र के अयोध्या पहुंचने पर राज्य अभिषेक की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कृपा शंकर सिंह ,किशन कुमार,रामजस,हलदर पांडे, राजबली यादव ने शिरकत की। पूर्व प्रधान किशन कुमार उर्फ रुदल ने कहा कि हमे भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने अपने पिता के दिये हुए वचन की पालना करते हुए राजपाट को त्याग कर चौदह वर्ष के वनवास पर चले गये। भगवान होते हुए भी एक पुत्र और राजा का क्या धर्म होता है। यह एक मिशाल कायम की। धर्म का साथ दिया ओर अधर्म का विनाश किया। व्यास प्रदीप तिवारी ने कहा कि हर गांव और मोहल्ले में सप्ताह में एक बार जागरण के माध्यम से श्री हनुमान चालीसा और सुंदर कांड पाठ के आयोजन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर रामप्यारे गिरी, जयप्रकाश पांडे,अजीत सिंह, रामकृपाल पांडे,संतोष तिवारी, बजरंगी उपाध्याय, आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष राज नारायण गिरी उपाध्यक्ष साजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष राहुल गौड,अमित उपाध्याय,गुड्डू सिंह,विक्की उपाध्याय,अमित मौर्य,प्रवीण गौड अभिषेक सिंह,रितेश गुप्ता,रुद्र नारायण पांडे,रामचंद्र निषाद, पुजारी पांडे,अमन यादव,भोला पांडे अरविंद यादव,राम आसरे निषाद, वीरेंद्र निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है