लव जेहाद के मामले में लीपा पोती करने में जुटे हल्का दरोगा और सिपाही
बकरी चरा रही नाबालिक बालिका को भगा कर ले गई अन्य समुदाय की बालिका
अन्य समुदाय के लोगों ने अपने बचाव के लिए एक दिन पहले ही दर्ज कराई गुमसुदगी
अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलाबाग का मामला
संवाददाता अंबेडकरनगर। एक तरफ सरकार लव जिहाद कानून पास कर लव जेहाद को रोकने के लिए सख्त कानून लागू ऐसे गंभीर अपराध को रोकने का सख्ती से प्रयास कर रही हैं। लेकिन वही दूसरी तरफ पुलिस ऐसे गंभीर अपराध को लेकर एक दम गंभीर नही हैं।जिसका ताजा उदाहरण हैं कि अहिरौली थाना क्षेत्र से पीड़िता के आरोप के बाद निकल कर आया हैं। अहिरौली थानाध्यक्ष को दिए गए शिकायती पत्र् में पीड़िता ने आरोप लगाया हैं कि प्रार्थनी की पुत्री एक अन्य समुदाय की महिला के साथ बकरी चराने रोज जाती थी। अन्य समुदाय की युवती पीड़िता की पुत्री को अपने साथ ले जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति को सौप दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता दुर्गावती पत्नी मोहन लाल राजभर निवासी ग्राम भिखना पुर फत्तेपुर बेला बाग ) थाना अहिरौली ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा हैं कि मेरी पुत्री कथित नाम स्नेहा जिसकी उम्र लगभग 1 5 वर्ष है। ने गांव के ही सरीफ़ून निशा पुत्री आदिल अली अंसारी जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है अपने साथ में रोज डेली गांव के बाहर अपनी अपनी बकरी चराने जाती थी।19 अक्टूबर को शाम समय करीब 3:00 पीड़िता की पुत्री स्नेहा ने तथा साथ में गांव के ही सरीफ़ून निशा गांव के बाहर बकरी चराने गई थी और पीड़िता की पुत्री को सरीफ़ून निशा ने साथ में लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कही चली गयी है। और पीड़िता की पुत्री को भगाने में विपक्षी आदिल अली पुत्र अज्ञात, अलकस व समीर अरबाज उमर खान पुत्र आदिमल पुत्र अज्ञात ने अलकस, समीर भरवाज, उमर खान पुत्रगण आदिमल व सानेन्द्र पुत्र रामप्रसाद राजभर का हाथ है।
इनसेट
पीड़िता ने आरोपियों पर लव जेहाद कराने का लगाया आरोप
वही पीड़िता ने बहुत बड़ा गंभीर आरोप यह भी लगाया हैं की यह लोग लवजिहाद करवाते है।इसके पूर्व भी गांव के लोगों के साथ ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं।जिससे अन्य समुदाय के लोगों का मन काफी बढ़ा हुआ हैं।पहले ये लोग हिंदू की लड़कियों के साथ दोस्ती करेंगे फिर अपने साथ ले जाकर किसी न किसी व्यक्ति को सौप देते हैं।
इनसेट
हल्का दरोगा और सिपाही तहरीर बदलने का बना रहें दबाव:-पीड़िता
अहिरौली थाने पर तैनात हल्का इंचार्ज और एक सिपाही पर भी काफी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लव जेहाद कराने वाले आरोपियों से दरोगा और हल्के के एक सिपाही मिले हुए हैं।हमारी तहरीर लेने से पहले अन्य समुदाय के लोगों से तहरीर लेकर हम लोगों पर तहरीर बदलने का दबाव बनाया जा रहा हैं।
इनसेट
वहीं इस संबंध में अहिरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि मैं मीटिंग में आया हूं।थाने पर पहुंचकर जानकारी करके बताता हू।यदि ऐसा मामला होगा तो कार्यवाही की जायेगी।