अंबेडकर नगर
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा विकासखंड बसखारी के बनहवा बाबा इंटर कॉलेज में रविवार को बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता पंडित रघुवर त्रिपाठी पूर्व प्रवक्ता त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा व संचालन संगठन के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद दुबे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी व महिला मंडल प्रभारी मीरा पांडेय संयुक्त रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने आराध्य भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके पश्चात बहराइच में रामगोपाल मिश्र की हत्या पर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई।इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि संगठन की शक्ति से ही समाज की दिशा को बदला जा सकता है जिसके लिए यह संगठन कटिबद्ध है वर्तमान समय में देखा जा रहा है की अधिक तर राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते सत्ता की लालच में ब्राह्मण समाज के साथ-साथ सनातन धर्म को गाली देने में गुरेज नहीं कर रहे हैं मैं उनको अगाह करना चाहता हूं कि ब्राह्मण महासभा उनकी इस मंशूवे को कभी सफल नहीं होने देगा और अपने अंदर आई हुई कमियों को दूर करते हुए सर्व समाज को जागृत करेगा ।अशिक्षा के कारण जो लोगों के अंदर इसके प्रति नफरत भरा जा रहा है उसको दूर किया जाएगा सनातन धर्म कभी भी भेदभाव नहीं रखा है ना तो यहां जातियों का महत्व था
लेकिन निजी स्वार्थ के चलते राजनीतिक दलों द्वारा हमारे खिलाफ सोची समझी राजनीति के तहत कुचक्र रच के हमें अपने ही भाइयों से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ऐसा होने नहीं देगी। हर कुचक्र का जवाब देंगी यह समाज का अगुवा व सनातन धर्म का रक्षक रहा है।
संगठन के संरक्षक डॉ पंडित आत्माराम तिवारी ने कहा हम खुद एकजुट होकर सर्व समाज को संगठित करने का संकल्प लेंकर लोगों के अंदर अपने प्रति राजनीतिक पार्टियों द्वारा भरी जा रहे दूर आग्रह को हम प्रेम से दूर करेंगे।
संगठन मंत्री बलराम मिश्रा ने बताया सरकारों द्वारा सनातन समाज को अपनी धार्मिक शिक्षा से एक कुचक्र के तहत दूर कर दिया गया और आज उन्हें उसके खिलाफ ही भड़काया जा रहा है
उन्होंने आवाहन किया कि हम सबको मिलकर समाज में सनातन धर्म के प्रति रचे जा रही कुचक्र के प्रति गंभीर होना होगा और पूरे समाज को जगाना होगा पूरे सनातन समाज को फिर से वेद शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथो के अध्ययन के लिए जागरूक करना होगा क्योंकि सनातन संस्कृति पूर्ण रूप से साइंटिफिक है इसी से समाज में व्याप्त वैचारिक मतभेद को दूर किया जा सकता है और इसी से नई पीढ़ी में आत्मनिर्माण की प्रेरणा उत्पन्न की जा सकती है।
कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष मीरा पांडे ने बताया आदिकाल से ब्राह्मण समाज जंगलों में तपस्या करके ऋषियों के रूप में इस देश को सींचा है और सबको एक दृष्टि से देखा है मात्र राजनीति हटा दिया जाए तो हमारे साहित्य जैसा दुनिया में कोई भी धार्मिक साहित्य नहीं है आज विदेशी हमारी संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं लेकिन हम अपनी संस्कृति को छोड़कर पाश्चात्य संस्कृति के आगोश में जा रहे हैं जो सबसे दुखद है हमें सर्व समाज को इस पीड़ा से मुक्त करना होगा नहीं तो नए-नए बच्चे आज आत्महत्या के लिए प्रेरित हो रहे हैं इसका समाधान मात्र सनातन धर्म में है यह सनातन संस्कृति के अध्ययन से ही दूर हो सकती है ।पंडित हरिशंकर तिवारी कौशलपती मिश्रा नन्हे चौबे महेंद्र कुमार पांडेय चंद्रभान पांडे हरिशंकर तिवारी ओम मिश्रा रेनू तिवारी वीरेंद्र महाराज फलाहारी जी महाराज के के उपाध्याय अशोक तिवारी दीपक श्रीवास्तव आशुतोष उपाध्याय संजय तिवारी प्रेम नारायण उपाध्याय पूर्व प्रधान राजेश मिश्रा पूर्व प्रधान दिवाकर दुबे बृजेश पांडे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित है।