संदीप जायसवाल
टाण्डा कोतवाली अम्बेडकरनगर – क्षेत्र के ग्राम हसनपुर सुन्थर में बोते सोमवार की देर शाम गांव में आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम में पूड़ी छन रहे तेल की कढ़ाई दबंगों द्वारा उलट देने से पूड़ी छानकर निकाल रही बालिका गम्भीर रूप से जल गई कोतवाली पुलिस ने बालिका की मां की तहरीर पर 7 नामजद व चार अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीँ गरम तेल से जली बालिका का इलाज राजकीय महामाया ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में चल रहा है।
इस संबंध में वादनी मेवाती देवी पत्नी स्व0 मिठाई लाल निवासनी ग्राम हसनपुर सुन्थर ने बताया कि बीते सोमवार की देर शाम में लगभग 7 बजे ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमे वह अपनी बेटी पूजा के साथ समिति के बाहरी कलाकारों के लिए भोजन संजय पुत्र श्यामलाल के साथ बना रही थी और उसकी बेटी कढ़ाई में गर्म तेल से पूड़ी छानकर निकाल रही थी इसी बीच शैलू उर्फ अविनाश वर्मा पुत्र सियाराम निवासी ग्राम संसारीपुर,सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम बहोरापुर,राज यादव पुत्र अज्ञात निवासी पकड़ी भोजपुर,प्रदीप,गुड्डू,नवनीत व तीन चार अन्य लोग आए और गांव के प्रदीप राजभर उर्फ दीपू को गाली देते खोजते हुए वादनी से पूछा दीपू कहां है तो वादनी ने कहा मैं नही जानती जिसपर सभी लोग मुझे व मेरी पुत्री को गाली देने लगे मेरी पुत्री के विरोध पर कहे कि अभी तुम दोनो को इसी कढ़ाई में डाल देंगे इतना कहते हुए कढ़ाई उठाकर गर्म तेल पूजा पर डाल दिये जिससे पूजा के दाहिने कंधे से पैर तक आधा शरीर जल गया।शोर पर सभी अभियुक्त धमकी देते हुए चले गए।पुलिस ने बी एन एस की धारा 3(5),118(2),352,353(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आधा दर्जन लोगों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाल टाण्डा दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले की विवेचना कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक वेद प्रकाश यादव को सौंपी गई है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।