हिस्ट्रीशीटर ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर व्यापारी से ठगा पांच लाख,कहा ले लो दस लाख की जाली नोट
जौनपुर सोना दिलाने व्यापारी की चार पहिया वाहन से गया हिस्ट्रीशीटर
सोने की जगह दिलाने लगा जाली नोट,व्यापारी ने जाली नोट लेने से किया इंकार तो धमकाया
संवाददाता अंबेडकरनगर। ठगी और फर्जीवाडा कर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हिस्ट्री शीटर ने एक बार फिर सोना और जाली नोट दिलाने के नाम पर ठगी करने में कामयाब हो चुका हैं। आप को बता दे कि अहिरौली थाने का हिस्ट्रीशीटर कटेहरी बाजार निवासी सोने और चांदी का आभूषण बनाकर व्यापार करने वाले व्यापारी को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए ठग लिया। जिसकी लिखित शिकायत व्यापारी ने अहिरौली थानाध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल कृष्ण सोनी पुत्र राम बहाल सोनी निवासी कटेहरी बाजार ने अहिरौली थानाध्यक्ष को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया हैं कि 22 अक्टूबर मंगलवार के दिन सुबह ढाई लाख रूपये बाल कृष्ण सोनी से और ढाई लाख रूपया मंगल वर्मा पुत्र श्यामलाल वर्मा से सौ ग्राम सोना सस्ते दामों में दिलवाने के लिए नगद दोनों लोगों से मिलाकर पांच लाख रुपए लिए।और 23 अक्टूबर की सुबह व्यापारी की चार पहिया वाहन के साथ अहिरौली थाने के हिस्ट्रीशीटर चंडूली उर्फ बृजेश तिवारी सोना दिलाने के लिए जौनपुर गए। जौनपुर पहुंचने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने अपने एक साथी के पास ले गया। वही पर काफी देर तक बैठाए रहा।और जब व्यापारी ने कहा हम लोगो को सोना दिला दीजिए हम लोग लेकर घर जाएं। तो हिस्ट्रीशीटर ने कहा सोना नहीं मिला पाएगा।उसके बदले में दस लाख रुपए की जाली नोट ले लो।जाली नोट लेने से व्यापारी ने इंकार कर दिया। जाली नोट लेने से जैसे ही व्यापारी में इंकार किया तो गुस्से से लाल हुए आरोपी हिस्ट्रीशीटर और जौनपुर के निवासी उसके सहयोगीयो ने व्यापारी को धमकाते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भगा दिया।
इनसेट
सोना और अष्टधातु,जाली नोट के कारोबार से हैं पुराना नाता
अहिरौली थाना क्षेत्र के तिवारीपुर निवासी चंडूली उर्फ बृजेश तिवारी का फर्जीवाडा और लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगना पुराना काम हैं ।कभी अष्ट धातु के नाम पर पीतल की मूर्ति बेचना तो कभी सोने के नाम पर लोहा दे देना,तो कभी असली नोट लेकर जाली नोट लोगों को दे देना यह इसका पुराना कारनामा हैं।यह अहिरौली थाने का हिस्ट्री शीटर भी हैं।लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे भी इस आरोपी के विरुद्ध थाने में दर्ज हैं जिसका मुकदमा न्यायालय में लंबित चल रहा हैं।अगली खबर में पढ़े इसके और कारनामों की खबर।।
इनसेट
यह बोले थानाध्यक्ष
वहीं इस संबंध में अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील पाण्डे से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।