जलालपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी हुई बाइक को चंद घंटे में बरामद किया, क्षेत्रवासी पुलिस की कर रहे प्रशंसा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द शुक्ल

जलालपुर अंबेडकर नगर। रिश्तेदारी में आए मेहमान की अज्ञात चोरों ने मेहमान की दिनदहाड़े बाइक चुरा कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने चोरी गई बाइक को बरामद करने का प्रयास किया तो चोर निर्जन स्थान पर बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद बाइक को बाइक मलिक को सौप दिया जिस पर जलालपुर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।

बताते चले की जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद नगपुर निवासी औन मोहम्मद अपनी बाइक से कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद में 21 अक्टूबर को भाजपा नेता अहसन रजा मीशम के यहां आए हुए थे और घर के बाहर बाइक खड़ी कर दिए थे जिसको अज्ञात चोरों द्वारा लगभग दिन में करीब 3:00 बजे अज्ञात चोर लेकर फरार हो गई । जिसकी सूचना भाजपा नेता अहसन रजा मीशम द्वारा जलालपुर पुलिस को दी गयी।

कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बाइक को बरामद करने के लिए नगर में पुलिस टीम को लगा दिया। पुलिस की तत्परता को देख चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर रोड महिला प्रखंड के पास लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गये। जो 22 अक्टूबर को लावारिस हालत में बरामद हुई ।

पुलिस ने बाइक को बरामद कर गाड़ी मालिक के हवाले सुपुर्द कर दिया और पुलिस की तत्परता को देख नगर के अली हैदर, जर्रार हुसैन,इब्ने अली जाफरी, मोहम्मद अजहर आदि ने कांस्टेबल रोहित कुमार सिंह व वरुण कुमार का स्वागत कर प्रशंसा किया।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है