जलालपुर ब्लाक परिसर घटना को दे रहा निमंत्रण, आवास और कार्यालय जर्जर, गंदगी और दुर्दशा की स्थित में पहुंच गया है। जिसमे मजबूरन कार्यालय और आवास मैं रहकर कार्य करने को विवश है। 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गोविंद साहब अंबेडकर नगर रोहित पाठक//खंडहर में तब्दील होता विकासखंड परिसर में बना आवास//

 

गांव के विकास का खाका खींचने तथा ग्रामीणों के लिए आवास, स्वच्छ जल, साफ सफाई जैसी मूलभूत जरूरतो को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहने वाला ब्लॉक अपने ही मुख्यालय पर स्थित आवास और कार्यालय जर्जर, गंदगी और दुर्दशा की स्थित में पहुंच गया है। जिसमे मजबूरन कार्यालय और आवास मैं रहकर कार्य करने को विवश है।

आजादी के बाद 1952 में बना यह आवास और कार्यालय रखरखाव के अलावा अन्य किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया। इसी परिसर में बना मुख्य कार्यालय और आवासीय कॉलोनी में ब्लॉक के बीडीओ, समाज कल्याण, एपीओ मनरेगा, लिपिक व बीडीओ, पीआरडी और कंप्यूटर ऑपरेटर बैठकर अपने कार्य को करने के लिए विवश हैं।

 

बरसात के मौसम में ब्लॉक परिसर में बने आवास के छतों पर इकठ्ठा हुआ पानी रिस कर कमरों के अंदर भर जाता है जिससे बचने के लिए छतों पर प्लास्टिक को दरी बिछाकर ईट से दबाया जाता है। जिससे छत का पानी रिसकर कमरे में न बहे। आवास को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया बाउंड्री वॉल बीते लगभग दो साल से टूट कर गिर गया साथ ही दीवाल के सहारे खड़ा लोहे का गेट भी टूट कर गिर गया। पूरे ब्लॉक में जगह जगह गंदगी की भरमार है। ब्लॉक परिसर में आए हुए फरियादीयो, ग्राम प्रधानो सहित अन्य लोगों की बैठने की भी व्यवस्थाएं न होने के कारण जहां तहां भटकते रहते हैं।

 

इस संबंध में जलालपुर बीडीओ रामविलास राव ने बताया कि पूरा आवास को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है और नई बिल्डिंग के लिए शासन से पत्राचार किया गया अभी तक शासन द्वारा कोई प्रस्ताव बनकर नहीं आया। प्रस्ताव आने पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा। पुराने और जर्जर भवन में काम करने वाले कर्मचारियों के संबंध में कहा की उन लोगों को मना कर दिया गया है जबरन वह लोग आवास में रहकर काम करते हैं किसी भी हादसे के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है