जलालपुर अंबेडकरनगर
लेखपालो के लेखपाल अब कमरों के बजाय बाइक पर बैठ अपने ग्राहक काश्तकारो और किसानों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं
लेखपाल के द्वारा रखे गए फर्जी लेखपाल अब लेखपाल संघ भवन में बैठकर खसरा खतौनी आय जाति निवास बनाने वाले लेखपाल अब लेखपाल संघ भवन के सामने बाइक पर बैठकर अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं
अब आगे देखना है कि 7 वर्षों से एक ही तहसील में अपने रसूख के बल पर काबिज रहने वाले लेखपाल रविकांत त्रिपाठी के ऊपर उच्च अधिकारियों के द्वारा कब कार्यवाही की जाती है जनता को इंतजार है इस शुभ समाचार का
इसके अलावा नवीनपरती और बंजर भूमि कब्जा कराने का भी इन पर आरोप लगा हुआ है उप जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार जलालपुर जांच कर रहे हैं 1 महीने होने वाले हैं परंतु अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है
तहसीलदार जलालपुर ने बताया कि अभी हमको आए हुए ही कुछ दिन हुए हैं जांच जारी है बहुत जल्द जांच पूरी कर सख्त कार्यवाही की जाएगी
Newsindiadigital.com के कैमरे में कैद हुई थी तस्वीर
यह बोल तहसीलदार जलालपुर
वही संबंध में तहसीलदार जलालपुर ने बताया कि अब कोई प्राइवेट कर्मचारी कार्य नहीं करेगा
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000