अम्बेडकरनगर // बसखारी, इब्राहिमपुर,महरुआ, अलीगंज, बेवाना थाना अंतर्गत मनचले ,दबंग, भू माफियाओं अपराधियों और लुटेरों के हौसले बुलंद
ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन अपराधियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम न दिया जा रहा हो
आए दिन गरीब शोषित वंचितों की जमीनों पर कब्जा होना आम बात हो गया है
महिला उत्पीड़न भी इन थानों के अंतर्गत सबसे अधिक प्रताड़ित है नहीं सुरक्षित है महिलाएं दर-दर भटक रही है न्याय के लिए
अवैध कारोबारी का जमावड़ा लगा हुआ है पीड़ित लोगों को न्याय मिलना हुआ दुर्लभ
आसानी से गरीब शोषित वंचितों का नहीं दर्ज होता मुकदमा
पीड़ित से तहरीर लेने के बाद पहले बनाई जाती है सेटिंग, सेटिंग ना होने के बाद डांट कर भगा दिया जाता है, फिर किन्ही कारण वस दबाव यदि बन गया तो बाद में फिर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है
प्रदेश के मुखिया कहते हैं कि हर गरीब शोषित वंचित को इस सरकार में न्याय मिल रहा है, परंतु पड़ताल में यह पता लगा है कि जिसका जेब नहीं है गरम उसको न्याय मिलना दुर्लभ हो गया है
इन थाना अंतर्गत इन व्यक्तियों को मिलता है न्याय या तो आपके पास पैसा हो या तो फिर आपके पास पावर हो
गरीबों की सरकार में गरीब न्याय के लिए भटक रहा है सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार
गरीबों का साथ इस सरकार के अधिकारी नहीं दे रहे हैं
मारपीट फौजदारी सर फूटना शरीर टूटना गौ तस्करी हत्या लूट डकैती जैसे अपराधों की तो बाढ़ आ गई है इन थाना अंतर्गत गंभीर धाराओं के मुकदमे साधारण धाराओं में तब्दील कर देना पीड़ित पर दबाव डालकर तहरीर बदलवा देना यह सब आम बात है
थानों पर तो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है परंतु वह सिर्फ दिखाने के लिए ऐसे सीसीटीवी कैमरा लगवाने से क्या फायदा जब गरीब शोषित वंचित को न्याय ही नहीं मिल सके
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000