जलालपुर तहसील परिसर में अवैध वाहन स्टैंड लगने से अधिवक्ताओं में आक्रोश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Suyash kumar mishra

जलालपुर अंबेडकरनगर – जलालपुर तहसील परिसर के रास्ते में खड़ा किया जाता है वाहन

पूरे रास्ते में लगा रहता है जाम आने-जाने में होती है समस्या

बार एसोसिएशन अध्यक्ष के द्वारा उच्चाधकारियों को कई बार रास्ते में वाहन खड़ा करने के कारण लगने वाले जाम के विषय मे अवगत कराया गया है

उच्चाधकारियों  द्वारा रास्ता खाली कराने के नाम पर सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जाता रहा

बड़ा सवाल

जब स्वयं अधिकारी लोग अपने आने-जाने का रास्ता खाली नहीं करा पा रहे हैं और स्वयं प्रतिदिन जाम का शिकार होते हैं तो जनता का रास्ता कैसे खाली कराएंगे जनता का भला कैसे कर पाएंगे

यह बोले अधिवक्ता लोग

वही संबंध में अधिवक्ता लोगों से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि लोगों के द्वारा अनाधिकृत रूप से वाहन खड़ा करने से जाम लगता है पैदल चलना दुर्लभ है भगवान न करे कभी इमरजेंसी आ गई तो निकलना दुर्लभ हो जाएगा

कई बार अधिवक्ताओं के द्वारा उच्चाधकारियों ो  शिकायती पत्र दिया जा चुका है परंतु आज तक उच्चाधकारियों  द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया जिससे प्रतिदिन यहां पर जाम लगा रहता है यहां तक स्वयं अधिकारी लोगों के भी वहां को आने जाने में काफी समस्या होती है

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']