संदीप जायसवाल
टाण्डा अम्बेडकर नगर ।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार ड्राइवर पर मंत्री के घर से लाखों रुपए की चोरी करने का आरोप है । गिरफ्तार ड्राइवर रामजीत के परिजनों का कहना है कि रामजीत राजभर मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते हैं। सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर से लाखों रुपये की चोरी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी रामजीत राजभर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते हैं। दीपावली के पहले रामजीत घर आए थे। परिजनों के मुताबिक आज सुबह पहले मोटरसाइकिल से पुलिस वाले आए और फिर चार पहिया गाड़ी से आए ,इनके साथ एक सफेद रंग की इनोवा कार भी थी जिस पर छड़ी निशान बना था। पुलिस ने पहले पूछा कि रामजीत का घर यही है इसके बाद रामजीत राजभर को गाड़ी में बैठा कर उठा ले गए। दोबारा फिर पुलिस रामजीत को लेकर वापस आई और पूरे घर की तलाशी ली ।
रामजीत की पत्नी गीता ने बताया कि रामजीत ओमप्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर की गाड़ी चलाते थे । आज सुबह पुलिस पकड़ के ले गई है। कुछ पैसा का मामला है । गीता ने हाथ से इशारा करते हुए यह भी बताया कि एक बड़ी पालीथिन में पैसा भरकर पुलिस ले गई है। इस मामले पुलिस भी चुप्पी साधे है।टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामजीत राजभर पुत्र संतराम को पूछताछ के लिए लाया गया है। अभी जांच की जा रही है। इस संबंध में लखनऊ पुलिस समाचार प्रेषण तक टाण्डा कोतवाली नही पहुंची थी। श्री रघुवंशी ने बताया कि इस संबंध में लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत है।