जेई और XCN की लापरवाही से हुआ है हादसा, पीड़ित ने कई बार दिया था तार को सही करने का प्रार्थना पत्र
आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही सामने आती है सही से जांच किया जाए तो 90% ग्राम सभा में खुले तार झूल रहे हैं
तस्वीर में सांप दिखाई दे रहा है की मौत को निमंत्रण दे रहा था खुला था फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की बंद थी आंखें
करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम——-
जलालपुर अंबेडकरनगर – घर में काम कर रहे मजदूर की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खुर्द का है। उक्त गांव निवासी गुड्डू राजभर उम्र 35 वर्ष जो राजगीर का काम करता है। जो पास के ही घर में काम कर रहा था।
इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया करंट का झटका इतना तेज था कि घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।
तीन बच्चियों के ऊपर से उठ गया पिता का साया, अब बच्चियों का कौन होगा सहारा
घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी मालीपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
घटना घटने के बाद कई लोगों ने जेई और XCN को लगाया फोन नहीं उठाये call
फिर घट सकती है घटना
वह दिन दूर नहीं है बहुत जल्द ही ऐसी ही घटना और घटेगा वहां भी इसी तरह का मामला है
पीड़ित मुन्ना जायसवाल ताहापुर मालीपुर के द्वारा बार-बार तार को सही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है फिर भी जेइ और XCN की लापरवाही देखो सही नहीं करा रहे हैं
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000