भारतीय रत्न सम्मान से नवाज़े गये
डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव
संवाददाता ओंकार शर्मा
अम्बेडकरनगर।जलालपुर तहसील के तुरकानी बाग, गयासपुर के मूल निवासी तथा राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज, अम्बेडकरनगर के प्रधानाचार्य,श्रीमती उर्मिला देवी व स्वर्गीय रामेश्वर लाल के लाल डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को वार्थी वेलनेस फाउंडेशन द्वारा भारतीय रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।फाउंडेशन के संस्थापक व निदेशक राम मोहन बाजपेयी ने सुरेश लाल कोडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि श्री श्रीवास्तव को यह सम्मान बतौर एक लेखक, कवि व स्तम्भकार शिक्षा एवं साहित्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदानों के लिए दिया गया।नौ सौ से अधिक रचनाओं और 800 से अधिक सम्मान पत्रों तथा चार दर्जन से अधिकअवॉर्ड हासिल करने वाले डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को अभी हाल में ही संगम अकादमी कोटा, राजस्थान द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।श्रीवास्तव की इन उपलब्धियों के लिए शिक्षा व साहित्य जगत से जुड़े लोगों तथा क्षेत्रवासियों ने बधाईयाँ दीं हैं।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000