जलालपुर अंबेडकर नगर
प्रशासन के उदासीनता के चलते नगर क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी राहगीरों, स्कूली बच्चों, और मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। स्थानीय राहगीरों सहित अन्य लोगों के आपत्तियों के वावजूद सुबह से लेकर लगभग ग्यारह बजे तक छोटे से लेकर बड़े वाहन बीच रास्ते में खड़ा कर मॉल को उतरा जाता है। जिससे सुबह के समय मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं, सुबह स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चे, और अन्य राहगीर घंटो जाम में फंसे होने के कारण जहां स्कूलों में पहुंचने में देर हो जाती है वही श्रद्धालु खासकर महिला श्रद्धालु और राहगीर फंसे रहने से परेशान हो जाते है। कभी कभी देर तक जाम में फंसे होने के चलते राहगीरों, श्रद्धालुओं और वाहन स्वामियों के बीच मारपीट की भी हो जाती है।