संवाददाता संदीप जायसवाल टांडा अम्बेडकर नगर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने श्रद्धा के साथ भगवान सत्यनारायण का विधि विधान पूर्वक पूजन कर उनकी कथा सुनी और पवित्र सरयू में स्नान कर दान दिया। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर दिया गया दान कई महायज्ञों के बराबर होता है। इस मौके पर ग्रामीण अंचलों में परम्परागत मेले का भी आयोजन हुआ। कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने श्रद्धा के साथ व्रत धारण कर विधिवत भगवान सत्यनारायण की पूजा कर कथा सुनी और हवन आरती करके सुख समृद्धि की कामना किया। वहीं भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के श्री हनुमान गढी घाट, राजघाट व श्री तामेश्वर नाथ महादेव डुहिया स्थित पवित्र सरयू तट पर जलधारा में स्नान कर पूजन अर्चन किया। प्रातः चार बजे से ही स्नानार्थियों का आवागमन एवं सरयू स्नान शुरू हुआ। जो दोपहर तक निरन्तर चलता रहा। लोगों ने सरयू स्नान कर मंदिरों में स्थापित विग्रहों का पूजन अर्चन कर पुरोहितों को दान दिया।इस अवसर पर घाटिन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी पुरुष व महिला सिपाहियों को वर्दी के अलावा सादे कपड़ों में भी पहचान छुपाने हेतु व अराजक तत्वों पर नजर रखने हेतु डियूटी लगाई गई थी ।