श्री गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के तत्वावधान में श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ भव्यता पूर्वक परम्परागत नगर कीर्तन निकाला गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता संदीप जायसवाल

टाण्डा अम्बेडकर नगर । सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर शनिवार को श्री गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के तत्वावधान में श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ भव्यता पूर्वक परम्परागत नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें परम्परागत सिख वेशभूषा में पंच प्यारे मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं सिख परिवारों के अलावा सभी सम्प्रदाय एवं धर्म के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। नगर के विभिन्न मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर लगे तोरण द्वार और जगह जगह लोगों द्वारा नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। प्रकाशोत्सव के अवसर पर निकले नगर कीर्तन में धार्मिक व सामाजिक संस्था, राजनैतिक दलों के साथ समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही।

श्री गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के तत्वावधान में श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर निकली भव्य नगर कीर्तन त्याग, बलिदान, संघर्ष, राष्ट्रप्रेम, शान्ति सदभाव एवं भाईचारे का संदेश देते हुए गुरूद्वारे से निकलकर हयातगंज, सब्जी मंडी, नगर पालिका, स्टेट बैंक, मीरानपुरा, महिला चिकित्सालय, आरकेबीके, आर्य कन्या इण्टर कालेज, पानी टंकी से होकर चौक घण्टाघर छज्जापुर से होते हुए गुरूद्वारा पंहुचकर समाप्त हुआ। जहां अरदास, शबद कीर्तन व गुरु के अटूट लंगर का भव्य आयोजन हुआ। श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के संरक्षक सरदार राजेश सिंह सलूजा, प्रधान त्रिलोक सिंह, सेक्रेटरी अंशू बग्गा, खजांची गुरूबक्श सिंह, अमरजीत सिंह उर्फ बब्लू आदि की देखरेख में संचालित भव्य नगर कीर्तन का जगह जगह लोगों द्वारा अरदास, पुष्प वर्षा, प्रसाद वितरण के साथ उत्साह पूर्वक श्रद्धा भाव से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पालिकी साहिब के पीछे भजन-कीर्तन करती महिलाओं का समूह, कतारबद्ध बच्चों की टोली एवं सेवादारो की श्रद्धापूर्वक सेवा नगरवासियों को बेबस आकर्षित कर रहा था।नगर कीर्तन में पंजाब से आये सिख मार्शल आर्ट दल के कलाकारों द्वारा दिखाये गये हैरतअंगेज करतब ने लोगों को मोहित कर लिया।

नगर कीर्तन का हयातगंज मठिया मंदिर के पास विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा स्वागत किया गया। नगर पालिका के पास खालसा ग्रुप के गुरूबक्स सिंह सोनू, स्टेट बैंक के पास रंजीत सिंह, सरदार राजेन्द्र सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह, खुशहाल सिंह, हरनीश सिंह, मनजीत सिंह, प्रिन्स, जसवीर सिह सलूजा आदि के द्वारा स्वागत कर अरदास व प्रसाद वितरण हुआ। महिला अस्पताल तिराहे पर पूर्व प्रधान सतनाम सिंह बग्गा व धर्मवीर सिंह बग्गा,अमन सिंह के साथ दर्जनों लोगों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ अरदास किया। आर्य कन्या इण्टर कालेज के पास हरजीत सिंह पप्पू, निर्मल जीत सिंह व तरनजीत सिंह, गोल्डी सिंह ने स्वागत किया।

नगर कीर्तन में नगरवासी एवं समाज के सभी वर्गों के लोग पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ शामिल रहे। नगर कीर्तन के भव्य समापन पर श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के संरक्षक सरदार राजेश सिंह सलूजा व प्रधान त्रिलोक सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है