वाहन चेकिंग के नाम पर इमोशनली ड्रामा कर जनता को गुमराह करने में जुटा सत्ता व विपक्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वाहन चेकिंग के माध्यम को इमोशनली ड्रामा कर जनता को गुमराह कर चुनावी नैया पार करने में जुटा पक्ष व विपक्ष

या तो जिताय द,या फिर टिकठी पर लेटाय द, का फेल हो चुका भाजपा प्रत्याशी का इमोशनली ड्रामा

अंबेडकरनगर। विधान सभा कटहरी में उप चुनाव की तारीख नजदीक आ गई हैं। अब तक तो भाजपा प्रत्याशी इमोशनल ड्रामा खेलने के लिए एक वायरल वीडियो में बोल रहे थे कि या तो जिताय द,या फिर टिकठी पर लेटाय द, जिसकी होल्डिंग भी लगाई गई लेकिन जब विपक्ष के लोगों ने इसे इमोशनल ड्रामा करने का हवा दिया तो रातों रात होल्डिंग हटा दी गई। अब चुनाव की तारीख एक दम नजदीक आ चुकी हैं। सत्ता के पक्ष में जिला प्रशासन पर एक दम नंगा नाच खेलने का विपक्ष आरोप लगा रहा है। वैसे तो उप चुनाव में सपा से पूर्व मंत्री वर्तमान सांसद की पत्नी समाज वादी पार्टी की प्रत्याशी हैं।और भाजपा से पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद प्रत्याशी हैं। वहीं बसपा से अमित वर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं। अब तक तो खूब प्रचार प्रसार कर जनता से वोट देने की अपील की गई। लेकिन अब इमोशनल ड्रामे के माध्यम से जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा हैं। प्रशासन ने चुनाव के दौरान कही पैसे व अन्य सामग्री देकर मतदाताओं को लुभाया न जाए जिसके कारण वाहनों का चेकिंग लगातार किया जा रहा। चेकिंग करते हुए पहले बीडीओ सपा प्रत्याशी के बेटी छाया वर्मा और जिले के सांसद सपा प्रत्याशी के पति की सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में सांसद और पुलिस कर्मियों से हल्का नोक झोंक भी हुई। जिसको भुनाने के लिए सपा सांसद ने वाहन चेकिंग करते हुए बीडीओ सोशल मीडिया पर डाल कर जनता को इमोशनली रूप से अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा था। तब तक सत्ता धारी दल के लोगों ने भी अपनी अपनी वाहन चेक कराकर सोशल मीडिया पर बीडीओ डालना शुरू कर दिया। सबसे पहले वाहन चेकिंग कराते पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा की बीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हुई। ठीक उसी के कुछ देर बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष की भी वाहन चेकिंग कराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे यह साफ जाहिर हो रहा हैं कि चुनाव को फतह करने के लिए दोनों पक्षों ने खूब इमोशनल ड्रामा करना शुरू कर दिया हैं। तो लगता हैं वाहन चेकिंग के बहाने ही नैया पार करने में पक्ष व विपक्ष जुटा हुआ हैं। दोनों पक्षों के द्वारा किए जा रहे इमोशनली ड्रामे नौटंकी नाच से भी बदतर हो गए हैं।

इनसेट

इमोशनली ड्रामा दिखाने के लिए एक पत्रकार को भी साथ लेकर पहुंचे जिलाध्यक्ष

कितनी जल्दी यह हाई प्रोफाइल ड्रामा जनता के बीच पहुंच जाए जिसको लेकर सत्ता धारी जिलाध्यक्ष तो दिखाने के लिए एक पत्रकार को भी साथ लेकर पहुंचे और अपनी वाहन बड़ी सादगी से चेक कराकर बीडीओ बनवाते हुए दिख रहें हैं। वाह रे नौटंकी बाजी एक तरफ प्रत्याशी ने इमोशनली कार्ड खेला नहीं चला तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता धारी पार्टी के लोग और विपक्ष के लोग वाहन चेकिंग को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने के प्रयास में हैं।

इनसेट

सत्ता धारियों के दबाव में प्रतिदिन वरिष्ठ पत्रकार के वाहन की चेकिंग करता हैं पुलिस प्रशासन उन्होंने नहीं दी कभी प्रतिक्रिया

जानकारी के लिए बता दूं कि जिले के तेज तर्रार वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी अरविन्द मिश्र की भी गाड़ी प्रतिदिन पुलिस प्रशासन के द्वारा तीन से चार बार चेक की जाती हैं। लेकिन उन्होंने कभी न कोई फोटो सोशल मीडिया पर डाली और न ही कोई बीडीओ क्योंकि उन्हें वाहन चेकिंग के माध्यम से ड्रामे बाजी कर जनता को गुमराह नहीं करना हैं। लेकिन जिस प्रकार से वरिष्ठ पत्रकार की गाड़ी चेक होती हैं वह भी कही न कहीं जिला प्रशासन और सत्ता धारियों के इशारे पर ही पुलिस प्रशाशन उनकी वाहन रुकवा कर चेक करता हैं। लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरी गाड़ी रोज चेक होती हैं मैने तो कहीं ड्रामे बाजी नहीं किया। इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मिश्र ने कहा कि प्रशासन का काम हैं निष्पक्ष चुनाव करना तो वाहन चेक करे किसी को इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए और न ही इमोशनल ड्रामा करके जनता को गुमराह करना चाहिए।

इनसेट

पक्ष और विपक्ष के ड्रामे को समझ चुकी हैं कटहरी की जनता, वोट के माध्यम से फेल करेगी ड्रामा

हर चुनाव में पक्ष और विपक्ष कुछ न कुछ इमोशनली ड्रामा लेकर जनता को गुमराह करने में सफल हो जाते हैं। अभी कुछ माह पूर्व हुए लोक सभा चुनाव को भी इमोशनली ड्रामा कर सपा सांसद ने चुनाव फतह किया था। फिर वहीं ड्रामा पक्ष और विपक्ष ने शुरू किया हैं। पहले भाजपा प्रत्याशी ने शुरू किया ड्रामा जिताए दा या टिकठी पर लेटाय द,जो कि जनता समझ गई यह इमोशनली ड्रामा नहीं चल सका फेल हो गया।जनता सब नौटंकी समझ रही हैं 20 को अपने वोट के माध्यम से  दोनों की नौटंकी नाच वाले ड्रामे को फेल करेगी।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है