डिजिटल अरेस्ट का मामला प्रकाश में आते ही मचा पुलिस महकमे मे हड़कंप, पुलिस ने तत्काल शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डिजिटल अरेस्ट को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है। ब्लैक मेलर द्वारा छात्रा के अपरहण की सूचना देते हुए पिता को फोन कर छात्रा से बात करते हुए रुपए की मांग करने लगा। जिसकी सूचना मिलते ही पीड़ित को साथ लेकर कोतवाल ने तलाश शुरू कर दी।

संवाददाता गोपी

मामला जलालपुर कोतवाल क्षेत्र का है। जलालपुर कोतवाली में जनसुनवाई कर रहे कोतवाल के पास पहुंचे उसमापुर निवासी शमीम अब्बास ने बताया मेरी पुत्री नगर से सटे महावीर महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। आज दोपहर लगभग 12 बजे एक अंजान नंबर जो +923281104417 से फोन आया कि तुम्हारी बेटी का अपरहण कर लिया हूं। पचास हजार रुपए दे दो नहीं तो बस साल के लिए जेल की हवा खिलवा दूंगा। यह कहते हुए फोन पर ही रोते हुए लड़की से बात कराई। बच्ची के रोने की आवाज सुन परेशान पिता ने कोतवाल से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। मामले की जानकारी मिलते ही जनसुवाई छोड़ छात्रा के पिता को साथ लेकर छात्रा के तलाश में कॉलेज पहुंचे जहां मौजूद छात्राओं से जानकारी मिली कि कुछ समय पूर्व घर के लिए निकले ही। घर फोन किया गया तो पता चला कि लड़की घर पर पहुंच गई है । इतना सुन पूरे परिवार राहत की सांस ली।

 

इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन में पाया गया कि पीड़ित के मोबाइल पर एक फ्रेड कॉल आया था। जो डराकर अवैध रूप से रुपए वसूल करना चाहता था। छात्रा सकुशल है।

 

कोतवाल ने नागरिकों से अपील किया कि इस तरह का कोई भी कॉल आए तो तो धैर्य रखते हुए पुलिस को सूचित करे।

 

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है