बिजली विभाग के अजब गजब कारनामों से पूरा विभाग भरा हुआ है, बिजली विभाग कब क्या कर दे कुछ मालूम नहीं आखिर में बिजली का कनेक्शन लगा नहीं बिल पहले ही पहुंच गया वह भी एक दो हजार नहीं 20000 से ऊपर मामला उस जगह का है जहां पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के द्वारा गोद लिया गया बिजली घर है जब यहां का हाल यह है तो फिर साहब अन्य जगहों का क्या कहें
क्या है मामला
विद्युत आपूर्ति केंद्र टांडा 33/11 सेवागंज के द्वारा महुवारी ड़डवा निवासी राजाराम पुत्र छब्बू के घर
बिजली विभाग के द्वारा बगैर कनेक्शन के ही बिल भुगतान करने के लिए बिल लेकर पहुंच गए मौका देख बिजली विभाग के द्वारा गलत बिल आने की बात तो कबूली लेकिन सुधार करने के नाम पर पहले 5 हजार रुपये की मांग की गई न देने की स्थिति में
15 सौ रुपये की मांग कर ली गई,बगैर कनेक्शन बगैर बल्ब जले ही गरीब वृद्ध व्यक्ति से वसूली का दबाव बनाया जाने लगा यह है बिजली विभाग साहब क्या कुछ हो जाए कुछ कहा नही जा सकता है,
क्या कहा पीड़ित ने
पीड़ित राजाराम ने बताया कि उनके पास एक ही बच्ची हैं उनकी 80 वर्ष उम्र हो गई है कोई परिवार में नही है आज तक बिजली का उपभोग अपने जीवन काल में कभी लगवाया नही गरीबी के चलते भोजन को मोहताज हैं, सरकार द्वारा जो गल्ला दिया जाता है उसी के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन बिजली विभाग के द्वारा मेरे नाम से 30 हजार रुपये का बिल दे दिया गया जब बिजली विभाग के कर्मचारी हमारे घर पर आए तो कुछ नहीं मिला लेकिन फिर भी बिल खत्म करने के लिए 5 हजार रुपये का हर्जाना वसूलने लगे न देने पर बाद में 15 सौ रुपये की मांग की जाने लगी कहा से दे पैसा जब खाने के लिए नहीं है।
क्या कहा बिजली विभाग
बिजली विभाग के एक कर्मचारी से बात करने पर बताया कि गलती से बिल बन गया है राजाराम की स्थिति खराब है उनके घर पर कोई भी लाइट नही लगी है सुधार के लिए कहा गया है।
अधीक्षण अभियंता का गोंद लिया बिजली घर
33/11उपकेंद्र सेवागंज अधीक्षण अभियंता के द्वारा गोंद लिया गया है फिर भी यहां कर्मचारियों द्वारा खूब धनउगाही की जाती हैं बगैर कनेक्शन के ही बिल पहुंच जा रहा है