बुधवार रात लगभग 9:30 बजे कस्बे के बसखारी रोड स्थित जमालपुर चौराहे पर लकी रेस्टोरेंट पर काम करने वाले वीरेंद्र कुमार द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि बीती रात 9:30 बजे के लगभग चार लोग उसके रेस्टोरेंट में खाना खाने आए। खाना खाने के उपरांत जब पैसे मांगे गए तो खुद को जलालपुर थाने में तैनात सिपाही बता रहे एक व्यक्ति ने पैसा देने से मना कर दिया। रेस्टोरेंट के कर्मी द्वारा पैसा देने के लिए दबाव डाला गया तो उक्त कथित सिपाही द्वारा बाहर आकर पैसा लेने की बात कही गई। जब वह बाहर पैसे लेने गया तो कथित सिपाही द्वारा अन्य लोगों के साथ उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ मारपीट की गई जिससे उसके कपड़े भी फट गये। पीड़ित ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव सागर कथित सिपाही पर मेहरबान दिखे और पूछताछ कर छोड़ दिया गया।
इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव सागर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उक्त लोगों द्वारा बकाया रुपया दिलाया गया है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि कथित सिपाही नाम कुलदीप है जो अयोध्या में तैनात है जो रफीगंज चौकी पर तैनात सिपाही जो उसका मित्र है से मिलने आया था। उसी के साथ खाना खाने आया था। पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर जाँच हेतु निर्देशित किया गया है, उचित कार्यवाही की जायेगी।