भाजपा की जीत में किंग मेकर बन पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने,विरोधियों को अपनी ताकत का कराया एहसास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्राह्मण मतों को लामबंद कर भाजपा को भारी मतों से जिताकर किंग मेकर बन पूर्व विधायक ने विरोधियों को अपनी ताकत का कराया एहसास

 

भाजपा के भारी मतों से जीत में ब्राह्मण नेता पूर्व विधायक का रहा अहम योगदान

 

लामबंद होकर ब्राह्मणों ने भाजपा के पक्ष में किया मतदान, रिकार्ड मतों से भाजपा की हुई विजय पस्त हुए विरोधी

 

संवाददाटा अंबेडकरनगर।  विधानसभा सभा 277 कटेहरी में उप चुनाव को भारी मतों से फतह कराने में ब्राह्मण समाज के अगुआ पूर्वांचल के शेर पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी का अहम रोल माना जा रहा हैं। ब्राह्मण को लामबंद कर पूर्व विधायक इस भारी जीत के किंग मेकर माने जा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी का टिकट फाइनल होने के बाद जिस तरह से विधान सभा कटहरी क्षेत्र का ब्राह्मण मतदाता नाराज था उससे यह लगता था कि ब्राह्मण समाज का मत भाजपा की तरफ नहीं जाएगा। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने विधान सभा कटेहरी में ब्राह्मणों को गुमराह करने केलिए डेरा डाल रखा था। माता प्रसाद पांडे नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे सहित दर्जनों नेता पूरे कटहरी क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के गांव गांव में जाकर समाजवादी के पक्ष में ब्राह्मण मत को बरगलाने का खूब प्रयास किए।और अपने समाज का प्रत्याशी न मिलने के कारण नाराज ब्राह्मण समाज सपा के नेताओं के बरगलाने में सपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना ही रहा था कि भाजपा ने भी ब्राह्मण मतों को सहेजने के लिए दिग्गज नेता बाहुबली पूर्व विधायक को मैदान में उतार दिया। पूर्व विधायक के मैदान में उतरते ही कटेहरी के ब्राह्मण समाज में एक नई ऊर्जा आई और खब्बू तिवारी के निवेदन को स्वीकार कर नाराजगी खत्म करते हुए भाजपा के पक्ष में लामबंद होकर मतदान के लिए तैयार हुआ । जिसका परिणाम यह रहा कि भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड मत पाकर विजई हुए।

प्रचार के दौरान कई दर्जन गांव में चौपाल लगा कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होने कटहरी क्षेत्र के अपने समाज के लोगों से कहा था कि यह चुनाव धर्म राज का नहीं हैं यह चुनाव आप के भाई बेटे खब्बू तिवारी का,यह चुनाव राष्ट्र के सम्मान और कटेहरी के विकास का हैं। कटहरी क्षेत्र के लोगों से ब्राह्मण शिरोमणि ने कभी कुछ मांगा नहीं था पहली बार कुछ मांगा था जिसको मानकर ब्राह्मण समाज ने खूब जमकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर पूर्व विधायक का सम्मान बढ़ाया। पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि यह जीत धर्मराज और खब्बू तिवारी की जीत नहीं हैं।यह जीत पूरे विधान सभा कटहरी के एक एक मतदाता और पूरे ब्राह्मण समाज की जीत हैं। उन्होंने कहा कि धन्य हैं कटहरी की जनता जो एक निवेदन पर इतना बड़ा परिणाम देकर भाजपा को जिताया और जनाधार बढ़ाया।

मै पूरे कटहरी के एक एक नवयुवक और मतदाता का सम्मान करता हूं और जो भी मेरे लायक रहेगा मैं हमेशा अपने समाज और पूरे क्षेत्र वासियों के लिए करता रहूंगा। और सभी के सुख दुख में साथ खड़ा मिलूंगा।यह जीत भाजपा के सम्मान और राष्ट्र हित के लिए हैं ।पूर्व विधायक के साथ इस जीत में पूर्व सांसद हरिओम पांडे, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी का भी ब्राह्मण मतदाताओं को एक मंच पर लाने में काफी अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है