पूर्वांचल के विख्यात मेला गोविंद साहब प्रारंभ होने से पूर्व ही विद्युत विभाग द्वारा धनउगाही प्रारंभ कर दी गई है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*गोविंद साहब अंबेडकरनगर*// पूर्वांचल के विख्यात मेला गोविंद साहब प्रारंभ होने से पूर्व ही विद्युत विभाग द्वारा धनउगाही प्रारंभ कर दी गई है।

आलापुर तहसील क्षेत्र के न्यौरी बाजार में खजला व्यापारियों द्वारा खजले की दुकाने लगाई गई हैं जो अपनी अपनी दुकानों पर अवैध रूप से बिजली का प्रयोग कर रहे हैं।

एक तरफ शासन का आदेश है कि बिजली चोरी पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जाए परंतु न्यौरी बाजार में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से खजला व्यापारियों को बिना कनेक्शन के ही लाइट प्रदान की जा रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा शासन के आदेश का पूर्ण रूप से उल्लंघन किया जा रहा है विश्वस्त सूत्रों के अनुसार न्यौरी चौक के रामनगर रोड पर खजला दुकानदार बिना कनेक्शन के ही विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं जबकि एक तरफ जिस भी उपभोक्ता की बिजली बिल बकाया है उस उपभोक्ता का विद्युत कर्मियों द्वारा कनेक्शन काट दिया जा रहा है। परंतु विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की नजर अवैध रूप से बिजली प्रयोग कर रहे खजला दुकानदारों पर नहीं पड़ रही जिससे बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

अवर अभियंता न्यौरी ने कहा कि विद्युत चोरी का प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है अगर खजला व्यापारियों द्वारा बिना कनेक्शन अवैध रूप से बिजली प्रयोग की जा रही है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है