रंग लाई जलशक्ति मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष की मेहनत सपा प्रत्याशी के गढ़ में दे दी पटखनी
लालजी के क्षेत्र में कुर्मी यादव मतों मे सेंध मारी कर उन्हें अपने घर में ही हराया
अपने गढ़ से पंद्रह हजार मतों से लीड लेने वाले सपा प्रत्याशी तीन हजार मतों मे सिमटे
Newsindiadigital.com संवाददाता अंबेडकरनगर।कटेहरी 277 उपचुनाव रोचक रहा जहां चुनाव प्रचार में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कटेहरी क्षेत्र को अपना गढ़ बना लिया था तो वहीं कटेहरी की आम जनता के बीच भाजपा के दिग्गज नेता स्वतन्त्र देव सिंह भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा के द्वारा वर्मा वर्ग के साथ ही यादवों में भी सेंध लगाने का काम किया नतीजा भाजपा 33 साल बाद भारी वोटों से जीत दर्ज की
उपचुनाव में स्वतंत्र देव सिंह व कपिल देव वर्मा की टीम द्वारा जमकर मेहनत की गई जहां निषाद, राजभर ब्राह्मण ठाकुर बिरादरी ने साथ दिया तो वहीं वर्मा,यादव द्वारा भी अच्छी वोटिंग करवाई गई कई यादवों के बूथ पर देखने को मिला जहां भाजपा का खाता हमेशा कुछ वोटो से खुलता था अबकी बार सैकड़ा पार कर गया।
कटेहरी के केदारनगर मण्डल से हमेशा लीड(15से 17 हजार की लीड)लेकर चलने वाले सपा नेता लालजी वर्मा मात्र 3 हजार में ही सिमट गए नतीजा 33 वर्ष की कठिन अज्ञातवास खत्म हुआ भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद की बम्पर जीत हुई।
भाजपा के नेता स्वतन्त्र देव सिंह व कपिल देव वर्मा की जुगलजोड़ी की मेहनत रंग लाई वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा भी जमकर मेहनत की गई, प्रशासन द्वारा निष्पक्ष वोटिंग करवाने से अबकी बार 34 हजार वोटों से जीत हासिल हुई, सूत्रों के अनुसार प्रशासन के कड़े रवैये की वजह से हर बार की तरह अबकी बार फर्जी वोटिंग नही हुआ केदारनगर मण्डल में हर बार 20 से 25 हजार फर्जी वोटिंग होती थी बाहर विदेशों में रहने वाले लोगों की भी वोटिंग हो जाती थी लेकिन अबकी बार प्रशासन द्वारा बकायदा फर्जी वोटिंग पर रोक लगा दिया गया निष्पक्ष चुनाव होने के चलते भाजपा अबकी बार भारी मतों से विजयी हुई,
जलशक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह की रणनीति आखिर जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया एक बार फिर साबित हुआ कि कैबिनेट मंत्री के कुशल नेतृत्व में 33 वर्ष का अज्ञातवास खत्म हुआ।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000