क्या टांडा कोतवाली अंतर्गत लुटेरों के हौसले सातवें आसमान पर है , दिन दहाड़े लूट कांड को दिया अंजाम , पुलिस प्रशासन को दी चुनौती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टांडा कोतवाली अंतर्गत दिनदहाड़े चौराहे पर हुआ लूट कांड

टांडा: छोटी बाजार के कोयला व्यवसाई से 40 हजार 3 सौ रुपए के लूट की हुई वारदात, पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

पीड़ित ने बताया तीन दिन से हो रही थी हमारी रेकी

अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे कोयला व्यवसाई के पुत्र अपनी पिकअप यू.पी 45 बी. टी, 1734 कस्बा छोटी बाजार चौराहे पर कुतुब आलम के दुकान के पास जैसे ही खड़ी किया की एक नामजद एवं तीन अज्ञात लोगों ने उसके पास मौजूद 40 हजार 3 सौ रुपए भुक्तभोगी को मार पीट कर गाली गुफ्ता देते हुए छीन लिया हल्ला गोहर सुनकर तमाम लोग इकट्ठा हो गए।

घटना को अंजाम देने के बाद हुई थी भीड़ इकट्ठा इसी का लाभ लेते हुए लुटेरे गली के रास्ते से हुए थे फरार – पीड़ित

टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार भुक्तभोगी मोहम्मद सैम पुत्र मजीद निवासी कस्बा छोटी बाजार थाना कोतवाली टांडा ने टांडा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे कर लगाई न्याय गुहार ।

यह बोले चौकी इंचार्ज

चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की गई प्रथम दृष्टया मामला गाड़ी खड़ी करने को ले कर मार पीट करने तथा गलौज  देने का मामला प्रकाश में आया है। जांच पड़ताल किया जा रहा हैं।

यह बोले थानाध्यक्ष

वही इस प्रकरण में जब थानाध्यक्ष टांडा से वार्ता किया गया उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट से संबंधित प्रतीत हो रहा है लूट संबंधित घटना होने का कोई भी साक्ष्य प्रमाण अभी तक नहीं मिला है

पीड़ित ने पुलिस पर लगाया आरोप

पीड़ित से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को घुमा फिरा कर लीपा पोती कर रही है और विपक्षियों से मिली हुई है

पीड़ित ने बताया कि गाय काटना बंद हो गया है तो यह लोग यही सब कार्य करते हैं कई कसाई लोग इसी वजह से लुटेरों को बचाने के लिए आगे आ गए हैं

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है