राम बल्लभाकुंज सहित अन्य पर कोर्ट के आदेश पर दर्ज होगा मुकदमा,भू माफियाओं में मचा हड़कंप
थाना कैंट अंतर्गत गुप्तारघाट स्थित लक्ष्मी नरसिंह मंदिर पर अवैध कब्जा का हैं आरोप
मृतक महन्थ बलराम दास सहित 10अन्य गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर बना कर कूट रचित महज्जरनामा तैयार रजिस्टर्ड कराने का भी हैं आरोप
महन्थ चतुर्भुज दास उर्फ चन्दाबाबा पर जानलेवा हमला करने का भी हैं आरोप
राजकुमार दास व महन्थ कमल नयन दास सहित 5 के विरुद्ध न्यायालय ने दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश
संवाददाता अयोध्या। जमीन और मठ मंदिर कब्जा करने के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले महंत पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज होगा। भाजपा सरकार में काफी पकड़ होने के कारण जिले का कोई भी अधिकारी कर्मचारी महंत पर हाथ नही डालता पीड़ित फड़फड़ाता रहे तड़फता रहें केवल पीड़ित को अयोध्या के अधिकारी इस महंथ के नाम से थर थर कापते हैं। कई ऐसे पीड़ित इस महंथ के आतंक से परेशान होकर न्याय की भीख मांग रहें हैं। लेकिन अधिकारियो ने अपनी आंखों पर पट्टी बाध कर पीड़ितों के प्रार्थना पत्र को रद्दी की टोकरी में डाल कर आंखे मूंद कर बैठे हैं। मजबूर होकर पीड़ित कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहें हैं। आप को बता दे कि अयोध्या अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री आमिर सुहेल की अदालत ने पीड़ित सदर बाजार थाना कैंट निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर के महन्थ चतुर्थभुज दास उर्फ चंदा बाबा की 156,3 की याचिका पर सुनवाई कर अयोध्या जानकीघाट निवासी राम बल्लभाकुंज के बहुचर्चित अधिकारी राज कुमार दास व मणि राम दास छावनी के श्रीमहंत नृत्य गोपाल दास महराज के उत्तराधिकारी महन्थ कमल नयन दास व महन्थ विमल दास व उनके सहयोगी वीरेंद्र नाथ राय व संजय यादव के विरुद्ध कैंट थाने में गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है जिससे भू माफियाओं में हड़कम्प मच गया है इन सभी पर आरोप है कि थाना कैंट अंतर्गत गुप्तारघाट स्थित लक्ष्मी नरसिंह मंदिर पर अवैध कब्जा कर मृतक महन्थ बलराम दास सहित 10अन्य गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर बना कर कूट रचित महज्जरनामा तैयार कर डिप्टी रजिस्टार कार्यालय में 26 दिसम्बर 2022 को रजिस्टर्ड करवा लिया था तथा महन्थ चतुर्भुज दास उर्फ चन्दाबाबा पर जानलेवा हमला हुवा था इस प्रकरण में पीड़ित महन्थ चतुर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी जब कोई सुनवाई न हुई तो वे न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी जिस पर यह आदेश जारी हुवा है तथा दो अन्य मामले में भी चन्दाबाबा के पक्ष में न्यायालय ने आदेश जारी किया है जिसे कैंट थाने की पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने को कहा है तथा एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विवेचना करने का आदेश पारित किया है उक्त जानकारी पीड़ीत महन्थ चतुर्भुज दास उर्फ चन्दाबाबा के वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने दी हैं।
अयोध्या में और भी कई अन्य वेश कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने का हैं आरोप
अयोध्या में बाबा राजकुमार दास के नाम की तूती बोलती हैं अच्छे अच्छे माफिया विधायक मंत्री महंत के लिए पैरो के नीचे रहते हैं। कारण यह हैं कि बाबा राजकुमार दास काफी दबंग और मुख्य मंत्री के काफी करीबी बताएं जाते हैं।जिसका नतीजा यह हैं कि अयोध्या में ख़ाली पड़ी जमीनों पर राजकुमार दास जबरदस्ती अपना बोर्ड लगाकर अवैध कब्जा करने का कई लोगों ने आरोप लगाया हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के यहां शिकायत करने पर भी पीड़ित शिकायत कर्ता को न्याय नहीं मिल पाता हैं। आखिर एक संत का क्या यहीं कर्तव्य हैं कि गरीब लोगों को परेशान करें । एक तरफ मुख्य मंत्री राम राज्य लाने की बात कर रहे तो वहीं दुसरी तरफ़ मुख्य मंत्री जी का करीबी माना जाने वाले महंत के आतंक के लोग परेशान हैं ।