अम्बेडकरनगर – थाना सम्मनपुर अन्तर्गत रात्रि में हुआ बड़ा लूट कांड ,ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पड़कर पुलिस को सौपा , लुटेरों के हौसले बुलंद , पुलिस पस्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लुटेरो और अपराधियों को पकड़ने का काम पुलिस का है परंतु यह काम आम जनता कर रही है

इस थाना अंतर्गत अपराधियों के हौसले सिर पर चढ़कर बोल रहे हैं

थानाध्यक्ष के द्वारा नहीं उठाया जाता CUG पर आया हुआ कॉल

एक घर को लूटने के बाद दूसरे घर को भी बना रहे थे निशाना

ओंकार शर्मा

अंबेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर रुकुनुद्दीनपुर गांव में तमंचे के बल पर दो घरों में चोरो द्वारा लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है।

रात में जगे एक युवक के हल्ला गुहार पर जुटे ग्रामीणों ने एक चोर को धान के खेत में पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद पुलिस सौंप दिया।

लुटेरे ने अवैध तमंचा खेत में फेंक दिया था जिसे बरामद कर लिया गया। कारतूस की तलाश की जा रही थी।सोमवार रात को सभी परिवार खाना खाकर सो रहे थे। गांव का युवक दिपांशु पुत्र लालता प्रसाद लघु शंका के लिए उठा तो देखा एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर में ताक झांक कर रहा था। अज्ञात व्यक्ति को देख युवक चोर चोर कह गुहार मचा दिया और अज्ञात व्यक्ति के पीछे उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा।

इस दौरान हल्ला गुहार पर अन्य ग्रामीण जाग गए और लुटेरों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। लुटेरा धान के फसल के बीच कही छुप गया।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करते हुए लुटेरे की तलाश शुरू कर दिया और उसे पकड़ लिया। उसके निशान देही पर एक अवैध तमंचा बरामद किया गया।

इस दौरान अन्य लुटेरे मौका पाकर भागने में सफल रहे। इसके पहले लुटेरों ने अवैध तमंचा के बल पर गुरु चरण के घर लुट कर चुके थे।

इस दौरान 112 डायल और सम्मनपुर थाना की पुलिस पहुंच गई। पूछताछ में लुटेरा ने अपना नाम एहसान अली निवासी लखीमपुर खीरी बताया।

बराबर निरंतर थाना सम्मनपुर अंतर्गत अपराधिक घटनाएं घटती रहती है अब तो वहां की जनता का आदत बन गया है ऐसी घटनाओं को देखने के लिए

 

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आदेश का भी नहीं कर रहे थानाध्यक्ष पालन आए दिन आदेश होता है CUG नंबर पर आया कॉल उठाने का आदेश

नहीं उठा थाना अध्यक्ष का सीयूजी नंबर

वही संबंध में थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास उनके CUG नंबर पर किया गया कई बार फोन लगाने के बाद भी फुल घंटी गई परंतु इनका फोन नहीं उठा

 

सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लूटेरे से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में पहले हुई चोरियों अथवा लुट के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

https://chat.whatsapp.com/CLHPIqET3uiAs9EYzFni1p

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है