लोक सभा चुनाव शकुसल संपन्न कराने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर।जनपद में शांति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने व आगामी त्यौहार लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल कुमार पाण्डेय द्वारा कोतवाली टाण्डा की मुबारकपुर पुलिस चौकी पर चौपाल का आयोजन कर आमजन से आवश्यक विषयो पर चर्चा की गई। इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने आने वाले आगामी त्यौहार एवं चुनाव को सकुशल संपन्न करने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि आप सभी को अगर कोई समस्या आती है तो तत्काल निःसंकोच पुलिस की मदद ले यदि कोई अराजक तत्व शांति व्यवस्था में कोई खलल डालेगा तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में जनता का सहयोग बहुत ही आवशयक होता है बिना जनता के सहयोग के असम्भव है। यदि कहीं से कोई भी गड़बड़ी की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस को बताएं ताकि समय रहते उसका निदान किया जा सके उन्होंने अपना प्राइवेट फोन नंबर भी लोगों को नोट कराया। चौपाल के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित हो रहे चौकी का निरीक्षण किया बताते चलें कि उपनिरीक्षक विनोद यादव ने जर्जर हो चुके मुबारकपुर चौकी का जन सहयोग से निर्माण कार्य शुरू कराया हैं। श्री विनोद ने मुबारकपुर चौकी का चार्ज लेने के बाद मुबारकपुर की जनता को सबसे बड़ी कठिनाई मार्ग जाम से निजात दिलाया एवं मीट मछली की दुकानों पर लाल कपड़ा टंगवाकर पर्दे के पीछे कटाई करने का सख्त निर्देश दिया है यह सब कार्यों को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने मुबारकपुर चौकी इंचार्ज विनोद यादव के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यवाहक सीओ अजय कुमार शर्मा,कोतवाल संतोष कुमार सिंह चौकी मुबारकपुर इंचार्ज उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव सहित क्षेत्र के सभासद मो0 नसीम, मनोज दुबे,इंद्रदेव पाठक,अनूप यादव,सभासद प्रतिनिधि अब्दुल मजीद सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।