ओंकार शर्मा
जलालपुर अंबेडकरनगर। नियुक्ति के बाद से एक ही ग्राम पंचायत किंतु अब मोहल्ला में लगातार लेखपाल की तैनाती सवाल खड़ा कर रही है।
दर्जनों उपजिलाधिकारी तहसीलदार बदलते रहे, कस्बा से लेकर ग्राम पंचायत तक लेखपालों को पुराने स्थान से नई तैनाती की जाती रही किन्तु लेखपाल रविकांत तिवारी का कोई बाल बांका तक नहीं कर सका।
विदित हो कि 2017 से भियांव ब्लॉक के स्थाई तथा विकास नगर कॉलोनी के निवासी रविकांत तिवारी को वाजिदपुर ग्राम पंचायत का प्रभार मिला। तब से लेकर आज लगभग 7 वर्ष बाद भी लेखपाल रविकांत अपने रसूख के बल पर वाजिदपुर में जमे हुए है।
इस दौरान कस्बा के लेखपाल को चार बार समेत अन्य क्षेत्र के लेखपालों को पुराने क्षेत्र से हटाकर नया क्षेत्र मिलता रहा
किंतु रविकांत को कोई छू नहीं सका।
RK बाबू और राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि एक क्षेत्र में 3 वर्ष तक लेखपाल कार्य कर सकता है
जलालपुर तहसील का बेश कीमती एरिया है वाजिदपुर
तहसीलदार जलालपुर के सामने लेखपाल ने लांघि मर्यादा बिगड़े बोल खोया आपा, हमारे खिलाफ खबर चलाने वाले के ऊपर भी हो कार्यवाही
भाजपा सरकार में गजब की तानाशाही सरकारी जमीनों पर अपने चहेतों को लंबी डील करके कराएंगे कब्जा और खुलासा होने पर खबर चलने पर खबर चलाने वाले के ऊपर ही कार्यवाही करने की धौंस देंगे
खुद के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बजाय खबर चलाने वाले पर अंकुश लगाने का चेष्टा कर रहा है दबंग लेखपाल
यह बोले तहसील दार
तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी की जायेगी।
एडीएम ने कहा एसडीएम करेंगे कार्यवाही
अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने कहा मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है मैं उप जिलाधिकारी जलालपुर को जांच कर कार्यवाही करने के लिए बोल देता हूं
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000