Suyash kumar mishra
जलालपुर अंबेडकर नगर- गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ स्थानीय वकीलों ने उप जिलाधिकारी जलालपुर // तहसीलदार जलालपुर पद्मेश श्रीवास्तव केमाध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन मे अधिवक्ता एसोसिएशन ने कहा कि गाजियाबाद में वकीलों के साथ जिला जज ने अभद्र व्यवहार किया।
जिला जज ने पुलिस के जरिए लाठीचार्ज कराया, जिसमें तमाम वकील घायल हो गए। उन्होंने कहा कि वकीलों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वकीलों पर लाठीचार्ज कराने वाले जिला जज का तबादला किया जाए। यदि तबादला नहीं किया गया तो वकील प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे।
अधिवक्ताओं की मांग
दिनांक 29.10.2024 को गाजियाबाद जनपद न्यायाधीष के न्यायालय में निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज दिनांक 04.11.2024 को जलालपुर बार एसोसिएशन जलालपुर अम्बेडकरनगर की एक बैठक हुई। बैठक में सर्व सम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने तथा उ०प्र० शासन से निम्नलिखित मांग का निर्णय लिया गया
1. यह कि जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अविलम्ब उनका स्थानान्तरण किया जाय तथा अन्य दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
2. यह कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन
एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन ऐक्ट अविलम्ब लागू करके अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय, इसके अलावा वकीलों ने लाठीचार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा , मंत्री जगदीश यादव आदि मौजूद रहे।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000