टाण्डा अम्बेडकर नगर। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता मरजीना के मौत के बाद जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर आज मृतका का दफन शव को शनिवार को टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सकरावल पश्चिम स्थित कदीमी कब्रिस्तान से उपजिला मजिस्ट्रेट शशिशेखर ने खोदवाकर बाहर निकलवाया और शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया। मौके पर सीओ टाण्डा शुभम कुमार कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी मय पुलिस बल के मौजूद रहे।
बताते चले कि बीते 31 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मरजीना की मौत पर मृतका की मां हजरतुंन्निशा पत्नी स्व0 नबी अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर ने कोतवाली टाण्डा में मोहल्ला सकरावल गोठ निवासी मृतका के पति सिरताज व उसके परिजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना सीओ टाण्डा द्वारा की जा रही है उक्त सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट अम्बेडकर नगर ने पुलिस की रिपोर्ट पर कब्र शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए एस डी एम टाण्डा शशिशेखर को मजिस्ट्रेट नामित किया था।सीओ ने बताया कि आज शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। शव को बाहर निकालने के दौरान कब्रिस्तान में आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा रही ।