दशहरा के त्योहार बीतने के बाद अब लोगों ने दीपावली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दुकानों मकानों की सफाई रंग रोगन का काम शुरू हो चुका है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संदीप जायसवाल

टाण्डा अम्बेडकर नगर ।दुर्गा पूजा, दशहरा के त्योहार बीतने के बाद अब लोगों ने दीपावली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दुकानों मकानों की सफाई रंग रोगन का काम शुरू हो चुका है।

जहां पर बीते दिनों से नगर में त्योहारों को लेकर काफी चहल पहल व शोर शराबा था। वहीं त्योहार निपटते ही यकायक सन्नाटा छा गया।अब दुकानदार अपनी अपनी दुकानों की साफ सफाई कर पेंट आदि रंग रोगन करने में जुट गए है। वहीं पर दीपावली पर मां लक्ष्मी के आगमन को देखते हुए घरों मकानों की भी साफ सफाई शुरू होगयी है।वर्तमान समय मे चुना व पेंट की विक्री बढ़ गयी है।प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों की चुना कली व पेंट आदि करके चमकाना चाहता है।वहीं पर कुम्हार बिरादरी के लोग दीपावली के लिए बने दिये व मिट्टी के खिलौने को रंग रोगन कर तैयार कर दिये हैं। जिसकी विक्री भी शुरू हो गयी है।आगामी 31 अक्टूबर

को दीपावली व 29 अक्टूबर को धनतेरस है।जिसके लिए बर्तन के दुकान दरों का माल आना शुरू हो चुका है।अब बाजारों में भी चहल पहल बढ़ने की संभावना लोग व्यक्त कर रहे है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

रेस्टोरेंट में खाना खाने के उपरांत पैसे मांगने पर भड़के कथित सिपाही द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारी से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।