अलीगंज पुलिस ने प्रधानाचार्या नूरजहां सिद्दीकी व कालेज के क्लर्क मो0 रऊफ के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संदीप जयसवाल

अम्बेडकरनगर टाण्डा नगर के फात्मा गर्ल्स इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा पिटाई किए जाने का मामला एक माह बाद प्रकाश में आने पर छात्रा के पिता की तहरीर पर थाना अलीगंज पुलिस ने प्रधानाचार्या नूरजहां सिद्दीकी व कालेज के क्लर्क मो0 रऊफ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

मामले में पुलिस गहनता से जांच में जुटी है और कॉलेज में लगे सी सी टी वी कैमरे की फुटेज व घटना के बाद छात्रा के विद्यालय जाने व फार्म आदि भरने की जांच की जा रही है और कई बिंदु प्रकाश में आ रहे है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

इस मामले में थानाध्यक्ष आलीगंज राजीव श्रीवास्तव का कहना है कि घटना के एक माह बाद पुलिस को सूचना दी गयी है तहरीर के आधार पर धारा 115(2)110,352 बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव को सौंपी गई है। वादी मोहल्ला सिटकहां निवासी बेनजीर पुत्र स्वर्गीय रमजान का आरोप है कि उसकी पुत्री नाजरा उक्त बालिका विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बीते 12 सितम्बर 24 को बिना कारण ही उसकी जमकर पिटाई की। बालिका बेहोश हो गई तो ऑफिस मे ले जा कर पानी के छींटे मारे और मदहोशी की हालत मे घर भिजवा दिया।

आरोप है की घटना से नाजरा की आवाज़ भी चली गई है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है