अम्बेडकर नगर। नागरिक सुरक्षा को देखते हुए राजकीय महामाया ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता संदीप जायसवाल

टाण्डा अम्बेडकर नगर। नागरिक सुरक्षा को देखते हुए राजकीय महामाया ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

आज बुधवार को अपराह्न 2 बजे महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यालय में प्रधानाचार्य डा आभास कुमार सिंह जी के आदेशानुसार उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज में नागरिक सुरक्षा के क्रम में बैठक हुई जिसमें जिला प्रशासन एवम शासन के निर्देशानुसार कई अहम निर्णय लिए गए। उक्त बैठक में किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु दवाओं की अतिरिक्त उपलब्धता के साथ साथ वार्ड नम्बर एक में तीस बेड आपातकालीन स्थिति के लिऐ आरक्षित किए गए। इमरजेंसी विभाग में किसी भी डिजास्टर से निपटने के लिए ट्रायज की व्यस्था की गई । साथ ही समस्त विभागाध्यक्ष एवम नोडल अधिकारियों को इस आशय से निर्देशित किया गया की वे अपने अधीनस्थों के साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। उक्त के अतिरिक्त शासन के द्वारा प्रस्तावित सुरक्षा उपायों के पालन हेतु एवम् मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट में प्रतिभाग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0अमित पटेल, चिकित्सा अधीक्षक डा0 मुकुल सक्सेना, नोडल अधिकारी इमरजेंसी डा0 राजेश यादव, नोडल अधिकारी फॉर्मेसी डा0 संजय सिंह, नोडल अधिकारी विद्युत विशेष कुमार, नोडल अधिकारी फायर सर्विस डा अविनाष के साथ साथ मीडिया प्रभारी डा विवेक श्रीवास्तव उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

[the_ad id='14896']