अम्बेडकरनगर- उच्च अधिकारियों के संरक्षण में हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार, निष्पक्ष जाँच हो तो इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खंड विकास अधिकारी भीटी के संरक्षण में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार

मनीष कुमार सिंह, कुलदीप त्रिपाठी ,प्रदीप कुमार, राकेश कुमार सिंह देवेंद्र कुमार मिश्रा ,हरिशंकर ,अरुण कुमार के द्वारा भुगतान किया गया

मां शारदा ट्रेडर्स, जेके ट्रेडर्स ,प्रदीप कंस्ट्रक्शन, अवध ट्रेडर्स, DKSB,MSSK traders के नाम भुगतान किया गया

खंड विकास अधिकारी कार्यालय भीटी अपने कारनामों से अक्सर जाना जाता है

Suyash kumar mishra

भीटी अंबेडकरनगर। पंचायतों में फागिंग चुना ब्लिचिंग का कार्य कराए बगैर हजारों रुपए का भुगतान कर दिया गया।

यह हाल तब है जब भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करती हैं।

वर्तमान समय में सरकार के द्वारा संचारी रोग अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी समेत अन्य तहसील के अधिकारी रैली को झंडी दिखाकर संचारी रोगों के प्रति आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

इसी के आंड में ग्राम पंचायतों में लुट मच गई है।

प्रधान और सचिव उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर गांव से मच्छर मारने के लिए जहां फॉगिंग वही चुना ब्लिचिंग खरीदारी कर अपनी चहेती संस्थाओं को फर्जी भुगतान कर मलाई काट रहे हैं।

यह हम नहीं अपितु ऑनलाइन भुगतान से पता चल रहा है। क्षेत्र पंचायत चाचीकपुर 19740 , बीबीपुर sitkahvwa 10240 और दूसरी बार 19150 , bathua 15639 , जलालपुरसेहरा 10480 , जैतपुर निबियावाँ 5950 , जैतपुर खास 9800 , हृदयापुर 10240 , daravpur 9480 , दहेमा 8000 , चतुरीपट्टी 12990 , चंदौका 8000 , रुपए का भुगतान किया गया।

उक्त सभी ग्राम पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों से उक्त फागिंग चुना ब्लिचिंग छिड़काव की जानकारी ली गई।

ग्रामीणों ने बगैर नाम प्रकाशित की शर्त पर बताया कि न तो गांव में कभी फागिंग की है और न चुना ब्लीचिंग आदि का प्रयोग किया गया है। भुगतान फर्जी लिए गया है।

 

उक्त ग्राम पंचायत केवल बानगी है। फागिंग चुना ब्लिचिंग आदि का छिड़काव लगभग 90 फीसद ग्राम पंचायतों द्वारा किया गया है।

 

खंड विकास अधिकारी के CUG नंबर पर कई बार कॉल किया गया परंतु उन्होंने नहीं उठाया मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आदेश का भी इन पर कोई फर्क नहीं आए दिन मुख्यमंत्री कहते रहते हैं CUG नंबर उठाने के लिए परंतु यह ऐसे अधिकारी हैं कि इनका फोन नहीं उठ सकता इन्हें डर ही नहीं है किसी का

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है