अंबेडकरनगर। ठेकेदार ने फर्जी और कूट रचित अनुभव प्रमाणपत्र लगाकर करोड़ों रुपए का ठेका लेने का कुचक्र रचा। पी डब्लू डी विभाग द्वारा संस्था द्वारा लगाए गए अनुभव प्रमाणपत्र की जब दूसरे जनपद से जांच कराई गई तो पूरा मामला फर्जी और कूट रचित पाया गया। टांडा कोतवाली के इस्माइलपुर बेलदहा निवासी हरे कृष्ण त्रिपाठी ने अयोध्या मंडल के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर संबंधित ठेकेदार और फर्म के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। मेसर्स अखिल कुमार सिंह अंकारीपुर गोसाईगंज अयोध्या ने पीडब्लूडी निर्माण खंड सिद्धार्थ नगर जनपद के कार्यों का अनुभव प्रमाणपत्र लगाकर अंबेडकरनगर में टेंडर के लिए आवेदन किया।इनके द्वारा लगाए गए अनुभव प्रमाणपत्र को जांच के लिए सिद्धार्थनगर जनपद के पी डब्लू डी विभाग में भेजा गया। पी डब्लू डी विभाग सिद्धार्थनगर ने जो जवाब भेजा उसमें लिखा है कि उक्त संस्था इस जनपद में कोई कार्य नहीं किया है।
इसके द्वारा लगाए गए अनुभव प्रमाणपत्र कूट रचित और फर्जी है।इसी पत्र को आधार बनाकर टांडा कोतवाली के इस्माइलपुर बेलदहा निवासी हरे कृष्ण त्रिपाठी ने अयोध्या मंडल के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेज संबंधित संस्था के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
विषयः प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराए जाने के सन्दर्भ में।
महोदय,
सादर निवेदन है कि मेसर्स अखिल कुमार सिंह, अंकारीपुर, गोशाईगंज, जनपद- फैजाबाद (वर्तमान नाम अयोध्या) द्वारा अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अम्बेडकरनगर में वर्ष 2022 में किसी मार्ग पर निविदा डाली गयी थी, जिसमें इन्होंने कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लो०नि०वि० सिद्धार्थनगर का पत्रांक- 1419/4ए/19 दिनाँक 24.08.2019 को स्वयं के फर्म के नाम जारी कूटरचित एवं फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र लगाया था, जिसके सत्यापन हेतु अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० अम्बेडकरनगर द्वारा स्वयं के पत्रांक- 957/10ए दिनाँक 01.04.2022 को जनपद सिद्धार्थनगर उपरिवर्णित खण्ड को पत्र लिखा गया था, जिसकी सत्यापन रिपोर्ट अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लो०नि०वि० सिद्धार्थनगर ने अपने पत्रांक- 426/4ए/22 दिनाँक 06.04.2022 को प्रेषित की है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से अंकित किया है कि इस खण्ड के अन्तर्गत मेसर्स अखिल कुमार सिंह अंकारीपुर, गोशाईगंज, फैजाबाद के नाम इस खण्ड में कोई भी अनुबन्ध गठित नहीं है और न ही इनके द्वारा इस खण्ड में कोई कार्य किया गया है। इनके द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण-पत्र कूटरचित कर ठेकेदार / फर्म का नाम बदलकर अनुभव प्रमाण-पत्र संलग्न किया गया है, जो पूर्णरूपेण फर्जी है। पत्र दिनोंक 06.04.2022 की प्रति एवं मूल अनुबन्ध 135/SE-523C बस्ती वृत्त/16-17 दिनॉक 02.12.2016 संलग्न है एवं वास्तविक अनुभव प्रमाण-पत्र जो मेसर्स शिव कान्स्ट्रक्शन HIG1/162 गंगा विहार फेज-1 एम०डी०ए० मुरादाबाद के नाम है की छायाप्रति तथा फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र जो नाम बदलकर लगाया गया है, की छायाप्रति सुलभ सन्दर्भ हेतु संलग्न कर रहा हूँ। अतएव सम्बन्धित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें।