ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार अंबेडकरनगर जिला चिकित्साधिकारी को होना चाहिए, अनाधिकृत सेंटरों के पालनहार बने हुए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नदी में उतरता हुआ मिला नवजात का शव, अवैध रूप से संचालित हो रहे प्रसव केंद्रों दिख रही भूमिका——-

चारों तरफ अवैध सेंटरों की भरमार है कई मीडिया के द्वारा खबर भी प्रकाशित होती रहती है फिर भी गहरी निद्रा में रहते हैं जिला चिकित्साधिकारी

नगर क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। नगर से होकर गुजरने वाली तमसा नदी में एक नवजात शिशु का शव उतराता हुआ मिला जिसकी जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा नदी से नवजात का शव निकलकर दफनाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के उस्मापुर मोहल्ले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार नगर के बालाघाट स्थित श्मशान पर किया जाना था। उक्त अंतिम संस्कार में पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा नदी में नवजात का शव उतराया हुआ देखा गया जो स्थानीय लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय बन गया। अंतिम संस्कार हेतु घाट पर उपस्थित लोगों द्वारा नदी से नवजात के शव को निकालकर घाट पर ही ग्रामीणों की मौजूदगी में विधि विधान से दफनाया गया तथा बाद में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस विषय में जब उक्त नवजात के विषय में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रमें संचालित अवैध प्रसव केंद्रो के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, इसी के साथ ही क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध गर्भपात केंद्रों से मेडिकल कचरे के साथ-साथ नवजात शिशुओं के शव भी सीधे नदी में ही प्रवाहित कर दिए जाते हैं।

इस विषय में जब उक्त नवजात के विषय में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रमें संचालित अवैध प्रसव केंद्रो के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, इसी के साथ ही क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध गर्भपात केंद्रों से मेडिकल कचरे के साथ-साथ नवजात शिशुओं के शव भी सीधे नदी में ही प्रवाहित कर दिए जाते हैं।

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है