लोरपुर ताजन में प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे से भड़के लोग
मकान बनाने का बहाना, बिना परमिशन बन रहा इमामबाड़ा
पुलिस और राजस्व के मिली भगत से हो गया कब्जा
भाजपा सरकार में हिंदुओं का धार्मिक स्थल कब्जा कर लिया जाय यह हिन्दू समाज और आस्था के लिए दुर्भाग्य है
अम्बेडकरनगर अकबरपुर – प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे से गुस्साए ग्रामीणों ने कोतवाली प्रभारी और एसडीएम से शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राचीन कुएं पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है,
जिस पर जल्द कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 2000 साल से अधिक पुराना एक कुआं बना हुआ है। शादी-विवाह समेत बच्चों के जन्म पर होने वाली कुआं पूजन की रस्म ग्रामीण इसी कुएं पर संपन्न करते हैं,
जिसके चलते ग्रामीणों की धार्मिक आस्था भी इससे जुड़ी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दबंग लोग कुएं को बंद कर उसके आसपास की भूमि पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।
सभासद और ग्रामीणों ने प्राचीन कुएं और उसके आसपास की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। सभासद और ग्रामीणों ने कहा कि जांच कर उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
उप जिलाधिकारी ने मामले को लिया गंभीरता से तत्काल की कार्यवाही
उप जिलाधिकारी अकबरपुर ने कुएं को पाटकर निर्माण करने वाले लोगों को रोका और दोनों पक्षों को कल कार्यालय बुलाया
उप जिलाधिकारी ने बताया कि बिना परमिशन के इमामबाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा
अधिशासी अधिकारी ने अपने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों को उप जिलाधिकारी के द्वारा कल बुलाया गया है वही निर्णय लेंगे
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हमारे संज्ञान में मामला नहीं है फिर प्रभारी महोदय को याद दिलाया गया कि कल शाम को आपको विहिप नेता अरविन्द पांडेय के द्वारा अवगत कराया गया था तब प्रभारी महोदय ने कहा कि हां हां याद आया लेकिन निर्माण को लेकर उन्होंने बताया था कुएं से संबंधित बात नहीं बताया था मामला इस तरीके से बयान दे रहे कोतवाली प्रभारी महोदय इतने संवेदनशील मामले में